Syria Earthquake: तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में आए भीषण भूकंप (Deadly Earthquake) के बाद हर तरफ चीख पुकार मची है. मलबे के ढेर से शवों को निकालने का काम जारी है. इस बीच कई बेहद ही दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. कई परिवार ऐसे हैं, जिनके सभी सदस्य इस बड़ी आपदा में खत्म हो गए. वहीं, मलबे से अभी भी कुछ लोगों को निकालकर बचाया जा रहा है और उन्हें नई जिंदगी देने की कोशिश की जा रही है. सीरिया (Syria) में तीन साल के एक बच्चे को आपदा के करीब 42 घंटे के बाद बचा लिया गया.
तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में विनाशकारी भूकंप (Devastating Earthquake) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हजार के पार हो गई है. राहत और बचाव का काम जारी है.
42 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकाला बच्चा
सीरिया में भूकंप से भारी तबाही के बीच टार्च की रोशनी में काम कर रहे बचावकर्मियों ने तीन वर्षीय तारिक हैदर को आपदा के लगभग 42 घंटे बाद मलबे से निकाला. सीरिया के जंडारिस शहर में उसका पूरा परिवार खत्म हो गया. उसके परिवार के किसी भी दूसरे सदस्य को नहीं बचाया जा सका. मां-पिता और भाई-बहन सभी इस आपदा की भेंट चढ़ गए और तारिक अब अनाथ हो गया.
बच्चे का पैर काटना पड़ा
सोमवार (6 फरवरी) की आधी रात में सीरिया में आए भूकंप से अनाथ हो गए हैदर को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों को उसका बायां पैर काटना पड़ा. उसकी जिंदगी बचाने की कोशिश की जा रही है. उसकी देखभाल करने वाली एक नर्स मालेक कसीदा ने कहा, "जैसे ही हैदर उठा और हमें अपने सामने देखा तो उसने पूछा- मिरल कहां है? हमने पूछा मिरल कौन है? उसने कहा- मेरी बहन, जो मेरे पास ही सो रही थी.''
सीरिया के जंडारिस में बड़ी तबाही
भूकंप (Earthquake) से प्रभावित सीरिया और तुर्कए के क्षेत्रों में लगातार बचावकर्मी अपने काम में जुटे हुए हैं. बचावकर्मियों के मुताबिक भूकंप से सीरिया का जंडारिस (Jandaris) शहर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यहां बड़ी तबाही हुई है. उत्तर पश्चिम में बचाव सेवा सीरियाई सिविल डिफेंस ने गुरुवार को कहा कि कई परिवार मलबे के नीचे दबे हैं. सैकड़ों बच्चों की मौत की आशंका है.
ये भी पढ़ें: