'पाक पीएम की मेजबानी नहीं कर सकते...' तुर्किए ने शहबाज शरीफ को आने से किया मना, फिर रद्द हुआ दौरा
Turkiye-Syria Earthquake: तुर्किए-सीरिया भूकंप से मचे हाहाकार को देख दुनियाभर के देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया. इस बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है.
Turkiye-Syria Earthquake News: तुर्किए-सीरिया में विनाशकारी भूकंप के चलते अब तक 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज हो चुकी है. मौत का ये आंकड़ा घंटे पर घंटे बढ़ता जा रहा है. वहीं, भूकंप के बाद से तुर्किए और सीरिया में मचे हाहाकार को देख दुनियाभर के देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया और राहत सामग्री से लेकर बचाव दल भेजा. भारत भी 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत तुर्किए में लोगों की मदद करने में जुटा है.
इस सब के बीच, पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने तुर्किए को अपना साथ देने और एकजुटता दिखाने के लिए वहां के दौरे की घोषणा कर दी थी. वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्किए ने पाकिस्तान को झटका देते हुए शहबाज शरीफ की मेजबानी करने से खुले शब्दों में इनकार कर दिया है. जिसके बाद पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ को अपना दौरा रद्द करना पड़ा.
तुर्किए केवल अपने देशवासियों की देखभाल करना चाहता है...
तुर्किए के प्रधानमंत्री के पूर्व विशेष सहायक आजम जमील ने एक ट्वीट कर लिखा, तुर्किए अभी केवल और केवल अपने देश के लोगों को बचाने और उनकी देखभाल करना चाहता है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा, केवल राहत सामग्री भेजी जाए. उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी कहा, तुर्किए ने पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ की मेजबानी करने से इनकार कर दिया है.
पीएम शहबाज के दौरा रद्द करने के पीछ पाक ने बतायी ये वजह...
वहीं, पाकिस्तान ने शहबाज शरीफ के तुर्किए दौरे के रद्द करने के पीछे खराब मौसम वजह बतायी है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा, भूकंप के बाद चल रहे राहत कार्य और खराब मौसम को देखते हुए पीएम का दौरा रद्द कर दिया गया है. बता दें, पाकिस्तान ने अब तक तुर्किए और सीरिया को 21 टन से अधिक राहत सामग्री भेजी है.
यह भी पढ़ें.