Pakistan Sends Relief To Turkey: तुर्किए (Turkiye) और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई थी. दुनिया के कई देश तुर्किए और सीरिया को इस मुश्किल की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं, ऐसे समय में पाकिस्तान ने भी तुर्किए को मदद भेजी है, मगर मदद के नाम पर पाकिस्तान की तरफ से शर्मनाक हरकत की गई है.   


राहत सामाग्री को खोलकर देखा तो...


दरअसल, कंगाली, जबरदस्त महंगाई और पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान ने तुर्किए को मदद भेजी है, लेकिन जब वहां के भूकंप पीड़ित लोगों ने राहत सामग्री को खोलकर देखा तो वे भौंचक्के रह गए. भूकंप पीड़ितों को पाकिस्तान से भेजी गई राहत सामग्री को खोलकर देखा गया तो वो पिछले साल तुर्किए की तरफ से पाकिस्तान बाढ़ के दौरान भेजी गई रसद निकली. इसका खुलासा पाकिस्तान के एक पत्रकार ने एक न्यूज चैनल पर किया.  


सीनियर जर्नलिस्ट का दावा 


पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट शाहिद मंजूर ने एक समाचार चैनल के प्रोग्राम में दावा किया कि इस्लामाबाद की ओर से अंकारा भेजी गई भूकंप राहत सामग्री वास्तव में वही सामग्री थी जो पिछले साल देश में बाढ़ के बाद तुर्किए ने पाकिस्तान भेजी थी. उन्होंने कहा कि राहत सामग्री पर पाकिस्तान सरकार की मुहर लगी हुई थी.   






शाहिद मंजूर ने कहा, "तुर्किए से एक अजीबोगरीब खबर आ रही है. वहां सिंध से सामान पहुंचा है. उस पर पाकिस्तान सरकार का टैग लगा हुआ था. वहां की जनता ने जब उसे खोला तो अंदर जो पैकेट निकला उस पर लिखा था, 'तुर्की की तरफ से मोहब्बत के साथ...' बाढ़ के दिनों में जो सामान उन्होंने भेजा था, उसी को दोबारा पैक करके वापस भेज दिया. कितनी शर्मिंदगी की बात है." बता दें कि इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है. 


पाकिस्तान ने तुर्किए को जो राहत सामग्री भेजी है उसमें 21 कंटेनर हैं, जिसमें विंटराइज्ड टेंट, कंबल और अन्य आवश्यक सामान शामिल है.


यह भी पढ़ें: S Jaishankar Visit Australia: 'कट्टरपंथी गतिविधियों के खिलाफ सतर्कता की आवश्यकता'- ऑस्ट्रेलिया में बोले भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर