Turkiye-Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में भूकंप से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 33,179 पहुंचा, 80 हजार लोग जख्मी, जानिए आपदा के 6 दिन बाद कैसे हैं हालत
Turkiye-Syria Earthquake News: तुर्किए में हफ्तेभर पहले आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से 10 शहरों में भारी तबाही मची है. सीरिया में हजारों लोगों की जान गई है. जैसे-जैसे मलबा हट रहा है, शव बरामद हो रहे हैं.
![Turkiye-Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में भूकंप से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 33,179 पहुंचा, 80 हजार लोग जख्मी, जानिए आपदा के 6 दिन बाद कैसे हैं हालत Turkiye-Syria Earthquake situation Update: 80 thousand people were injured, know how is the condition after 6 days of the disaster Turkiye-Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में भूकंप से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 33,179 पहुंचा, 80 हजार लोग जख्मी, जानिए आपदा के 6 दिन बाद कैसे हैं हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/93c4989f889e254081a763476ea5bb171676094952002282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Turkiye-Syria Earthquake Update: पश्चिमी एशियाई देशों तुर्किए (Turkiye) और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. इन दोनों देशों में अब तक 33 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं, जख्मी हुए लोगों का आंकड़ा 80 हजार पहुंच गया है. इस विनाशकारी भूकंप के हफ्तेभर बाद, यूनाइटेड नेशंस (UN) ने आशंका जताई कि भूकंप से मरने वालों की संख्या 50 हजार हो सकती है.
यूनाइटेड नेशंस की मदद भेजने वाली इकाई के चीफ मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा- भूकंप से दोनों देशों को बड़ी क्षति पहुंची है. उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों से जैसे-जैसे मलबा हटेगा, शव बरामद होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन फाइनल स्टेज में है, लेकिन हम नहीं जानते की इसे कब रोका जाना चाहिए.
भूकंप से हुई मौतों का आंकड़ा और बढ़ेगा
उन्होंने माना कि भूकंप से हुई मौतों का आंकड़ा और बढ़ेगा. जितनी मौतें अभी हो चुकी हैं, यह संख्या उसके दोगुने तक जा सकती है. क्योंकि, हजारों इमारतें ढही हैं और उनके मलबे से लोगों की तलाश जारी है.
सीरिया में समय पर मदद नहीं पहुंच पा रही
इस बीच खबरें आ रही हैं कि सीरिया में समय पर मदद नहीं पहुंच पा रही है. इसकी वजह भूकंप के बाद सड़कों पर मलबा जमा हुआ है. सीरिया के हरेम शहर में एक शख्स ने बताया कि उनकी बटी मलबे में दबी थी, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. वहीं, तुर्किए में आपदा-राहत बचाव कार्य जोरों पर है.
तुर्किए से लूटपाट की घटनाएं भी सामने आई
रविवार को तुर्किए से लूटपाट की घटनाएं भी सामने आई हैं. यहां लूटपाट के आरोप में 98 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि वहां त्रासदी के बीच लूटपाट और अपराध बढ़े हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में 42 हताय प्रांत के बताए जा रहे हैं. इसके अलावा तुर्किए के 130 बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर्स को भी हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें: भूकंप से तबाही के 5वें दिन मलबे से बचाया 10 दिन का बच्चा, बचावकर्मी बोले- 'इंशाअल्लाह...', वायरल हुई तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)