Turkiye-Syria Earthquake Update: तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में सोमवार को आए भयंकर भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. दोनों देश राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. इस आपदा की घड़ी में दोनों देशों को दुनिया के कई देश मदद की पेशकश कर रहे हैं. वहीं, इन देशों की तरफ से दूसरे देशों से मदद मांगने की भी बात सामने आई है. इसी कड़ी में सीरिया की तरफ से इजरायल से मदद मांगने की खबर आई थी.


सीरियाई सरकार समर्थक अखबार अल-वतन ने सोमवार को एक आधिकारिक स्रोत का हवाला देते हुए इस बात से इनकार किया कि उसकी सरकार ने भूकंप राहत के लिए इजरायली सहायता का अनुरोध किया है. पड़ोसी देश तुर्किए (तुर्की) में आए शक्तिशाली भूकंप से यहां भी सैकड़ों लोगों की मौत हुई है और एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं.


इजरायल के दावों को सीरिया ने किया खारिज


इजरायल ने पहले कहा था कि उसे भूकंप राहत में सहायता के लिए एक सीरियाई अनुरोध प्राप्त हुआ है और वह दुश्मन पड़ोसियों की मदद के लिए तैयार है, लेकिन सोमवार शाम को सीरिया ने इस तरह की खबर को खारिज कर दिया कि उसने इजरायल से मदद मांगी है.


तुर्किए और सीरिया में 2600 से ज्यादा की मौत 


इस सदी के सबसे शक्तिशाली भूकंप ने सोमवार सुबह तुर्किए (तुर्की) और सीरिया को दहला दिया. सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में दोनों देशों में अब तक 2600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 6000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत बचाव कार्य चल रहा है. चिंता की बात ये है कि तुर्किए (तुर्की) में कुछ इलाकों में अचानक मौसम बदल गया है. बर्फबारी शुरू हो चुकी है जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आने लगी हैं.


भारत ने भी की मदद की पेशकश


वहीं, भारत ने भी इन दोनों देशों को राहत और बचाव कार्यों में मदद का आश्वासन दिया है. इस बीच राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें, विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड और आवश्यक उपकरण भूकंप प्रभावित क्षेत्र में भेजने के लिए तैयार किए गए हैं. दोनों टीमों में 100 कर्मी शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें-


Turkiye Earthquake: सुबह से अब तक 46 बार लगे भूकंप के झटके, तुर्किए (तुर्की) में मची भारी तबाही