Turkiye-Syria Earthquake Update: पश्चिमी एशियाई देशों तुर्किए और सीरिया में तबाही मचाने वाला भूकंप बीते "100 सालों की सबसे बुरी घटना है", जिसने कुछ ही मिनटों में हजारों जिंदगियां लील लीं. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की एक प्रमुख शाखा के वरिष्‍ठ अधिकारी ने यह बयान दिया. संयुक्‍त राष्‍ट्र की कई टीमें आपदा के पीड़ितों को मदद पहुंचा रही हैं.


शनिवार को तुर्किए के कहमनमारस प्रांत में संयुक्त राष्ट्र सहायता प्रकोष्‍ठ के प्रमुख मार्टिन ग्रिफ़िथ ने एक समाचार ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उसी दौरान उन्‍होंने दक्षिणी तुर्किए और उत्तर-पश्चिमी सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप को "उस क्षेत्र की 100 वर्षों में सबसे बुरी घटना" बताया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र सहायता प्रकोष्‍ठ के प्रमुख मार्टिन ग्रिफ़िथ कहमनमारस प्रांत में बचाव कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे.


संयुक्‍त राष्‍ट्र की चिंता- पीड़ितों की संख्‍या बढ़ेगी


मार्टिन ग्रिफ़िथ ने आपदा के बाद तुर्किए में चलाए जा रहे रेस्‍पॉन्‍स टीमों के अभियान को भी "असाधारण" कहा. इससे पहले संयुक्‍त राष्‍ट्र की ओर से कहा गया था कि इस आपदा के कारण लाखों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पनप गया है. यह आशंका जताई गई कि आपदा की वजह से 2 करोड़ से ज्‍यादा लोग प्रभावित होंगे.  


बता दें कि फिलहाल अमेरिका और भारत समेत दुनिया के 70 से ज्‍यादा देश मदद को आगे आए हैं. हाल ही में पाकिस्‍तान ने भी राहत सामग्री अपने यहां से तुर्किए भेजी है. 


भारत चला रहा है ऑपरेशन दोस्‍त


भारत की ओर से तुर्किए में ऑपरेशन दोस्‍त चलाया जा रहा है, जिसके तहत सैकड़ों बचावकर्मी तुर्किए के आपदाग्रस्‍त इलाकों में लोगों की जानें बचा रहे हैं. साथ ही बचाए गए लोगों के लिए खाना-पीना, कपड़े और सोने के लिए कंबल-रजाइयों की व्‍यवस्‍था की जा रही है.


24 हजार से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी


बताया जा रहा है कि भूकंप से मची तबाही के कारण तुर्किए और सीरिया में 24 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, घायलों की संख्‍या 40 हजार से ज्‍यादा बताई जा रही है.


यह भी पढ़ें: तुर्किए-सीरिया में तबाही का खौफनाक मंजर, उठा सवाल- भूकंप की भविष्यवाणी करना इतना कठिन क्यों है?