पाकिस्तान के टीवी प्रेजेंटर सैय्यद इक़रारुल हसन सोमवार को अपने कुछ ट्वीट्स के कारण विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने 17 जनवरी को भारत के नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के एक ट्वीट को रीट्वीट किया था जिसके बाद से उनकी जमकर आलोचना होने लगी. अमिताभ कांत ने अपने ट्वीट में बताया था कि भारत दुनिया का वैक्सीन हब है. इसके बाद हसन ने उस ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा, "इंडिया बनाम पाकिस्तान- अभी तक तय नहीं है कि पाकिस्तान वैक्सीन मंगाएगा या नहीं. बनाना तो दूर की बात है. मुक़ाबला करना है तो तालीम में करें, साइंस में करें, खेल में करें, इन्फ़्रास्ट्रक्चर में करें, अर्थव्यवस्था में करें, तकनीक में करें और सच का सामना करें.''



ट्विटर यूजर्स ने इक़रारुल के खिलाफ खोला मोर्चा 


इससे पहले भी इक़रारुल हसन ने पाकिस्तान को कई मुद्दों पर घेरते हुए कई ट्वीट किए थे. उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी भारत और पाकिस्तान के बीच तुलना की थी. उन्होंने बताया कि कैसे भारत पाकिस्तान से बेहतर है. हसन के इस ट्वीट को लेकर विवाद काफी बढ़ गया और ट्विटर पर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया. ट्विटर पर #ApologiseToTheCountry नाम से ट्रेंड भी चलाया जाने लगा. लोगों का कहना है कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, कुछ लोग उन्हें गद्दार भी बता रहे हैं. पाकिस्तानी पीएम इमरान ख़ान की तहरीक़-ए-इंसाफ़ पार्टी के नेता हंस मसरूर बदवी ने इक़रारुल के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए कहा, ''क्या आप भी भारत में शरण चाहते हैं? अगर नहीं तो पाकिस्तान की खूबसूरती दिखाओ.''


कई लोग समर्थन में आए


कई लोग इक़रारुल के समर्थन में भी आए हैं. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इक़रारुल का बचाव करते हुए लिखा, ''किसी को निशाना बनाने से पहले उस संदर्भ को समझना चाहिए कि अगला क्या कहना चाह रहा है. इक़रारुल हसन का अपने पाकिस्तान के प्रति जितना प्यार और समर्पण है, उस पर न तो कोई विवाद है और न ही सवाल खड़ा किया जा सकता है.''



वहीं, पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल भी इक़रारुल हसन के समर्थन में आए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''जो व्यक्ति अपने मुल्क में अपने लोगों के लिए अच्छी परिवहन व्यवस्था चाहता है, उसकी एक पोस्ट के आधार पर हम देश के प्रति उसकी निष्ठा और प्रेम को कटघरे में नहीं खड़ा कर सकते.''



पाकिस्तानी सिंगर अली ज़ाफ़र ने इक़ारारुल का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ''जिस व्यक्ति ने अपने मुल्क और लोगों के लिए कई बार जान जोखिम में डाला. बिना थके काम किया है. उसकी एक पोस्ट को लेकर शक किया जा रहा है, जिसमें वो शायद अच्छी परिवहन व्यवस्था की बात कर रहा है.''



यह भी पढ़े :-


Exclusive: शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को दिया खुला चैलेंज, कहा- भवानीपुर से लड़ सकता हूं चुनाव


कई महीनों तक गायब रहने के बाद नजर आए Jack Ma, दुनियाभर में थी लापता होने की चर्चा