ब्राजील के शहर रियो डे जनेरिया में ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन के दौरान गुरुवार को हुई शूटिंग में एक पुलिस अधिकारी समेत 25 लोग मारे गए. मेट्रो ट्रेन में सवार दो लोग भी इस शूटिंग में घायल हुए हैं.


समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, टेलीविजन की तस्वीरों से यह जाहिर होता है कि जब हथियारों से लैस पुलिस की गाड़ी एक स्लम में घुसी और उसके ऊपर हेलीकॉप्टर्स उड़ रहे थे उस वक्त संदिग्धों ने छतों के ऊपर से बचने की कोशिश की.


फायर ब्रिगेड ने बताया कि शूटआउट के दौरान की गई फायरिंग के वक्त एक रेल कोच में जाकर लगी, जिसकी वजह से उसमें सवार 2 यात्री घायल हो गए. तीन पुलिस वालों को भी चोट आई और जिनमें से एक ने घायल होने के बाद दम तोड़ दिया. रियो डे जनेरियो में पुलिस का यह बेहद खतरनाक ऑपरेशन था, जो दशकों से अपने पड़ोस के गरीब इलाकों से ड्रग्स हिंसा का शिकार होता रहा है.  


पुलिस चीफ रोनाल्डो ओलिवेइरा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया- रियो में पुलिस ऑपरेशन के दौरान सबसे ज्यादा मौत हुई है, इससे पहले साल 2003 के कॉम्पेक्सो डो अलेमाओ स्लम में हुआ था, जिसमें 19 लोगों की मौत हुई थी.


ये भी पढ़ें: भारत सहित इन विकसित देशों में भी फैल रहा कोरोना संक्रमण, आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा दबाव