अमेरिका में 20 भारतीय-अमेरिकी होंगे बाइडन सरकार का हिस्सा, जानिए सभी के नाम
जो बाइडन द्वारा सत्ता ग्रहण करने के बाद व्हाइट हाउस कार्यालय के प्रबंधन एवं बजट के निदेशक के तौर पर उनकी खास भूमिका रहेगी. इसके अलावा अमेरिकी सर्जन जनरल के तौर पर डॉ विवेक मूर्ति को नामित किया गया है.
वॉशिंगटन: अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन ने बुधवार को भारत के समयानुसार रात करीब साढे दस बजे शपथ ली. उनके साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस ने भी शपथ लेकर इतिहास रच दिया. वह पहली महिला, अश्वेत और भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं.
सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि ट्रंप प्रशासन में काफी संख्या में भारतीय अमेरिकियों को शामिल किया गया है. बाइडन प्रशासन के अहम पदों पर 20 भारतीय अमेरिकियों को नामित किया गया है. इनमें कम से कम 17 भारतीय शक्तिशाली व्हाइट हाउस में अहम पद संभालेंगे. बाइडन प्रशासन में अहम पदों पर 13 महिलाएं भी शामिल हैं.
आइए एक नजर डालते हैं उन भारतवंशियों पर जो आने वाले समय में बिडेन सरकार का कामकाज संभालते नजर आएंगे-
- 1-नीरा टंडन-बिडेन सरकार में नीरा टंडन को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. टंडन को व्हाइट हाउस आफिस के मैनेजमेंट एवं बजट का निदेशक बनाया गया है.
- 2-विवेक मूर्ति-यूएस के सर्जन जनरल
- 3-उजरा जेया-सिविलयन सेक्युरिटी, डेमोक्रेसी, ह्यूमन राइट्स की अंडर सेक्रेटरी
- 4-माला अडिगा-बिडेन की पत्नी जिल की पॉलिसी डाइरेक्टर।
- 5-गरिमा वर्मा-जिल बिडेन के ऑफिस की डिजिटल डाइरेक्टर।
- 6-वनिता गुप्ता-एसोसिएट जनरल डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस
- 7-सबरीना सिंह-जिल बिडेन की डेप्युटी प्रेस सचिव
- 8-आइशा शाह-व्हाइट हाउस डिजिटल स्ट्रेटजी की पार्टनरशिप मैनेजर
- 9-भरत राममूर्ति-व्हाइट हाउस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डेप्युटी डाइरेक्टर।
- 10-समीरा फजिली-यूएस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल में डेप्युटी डाइरेक्टर
- 11-गौतम राघवन-व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंसियल पर्सनल विभाग में डेप्युटी डाइरेक्टर
- 12-विनय रेड्डी- डाइरेक्टर स्पीचराइटिंग
- 13-तरुण छाबड़ा-प्रौद्योगिकी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर वरिष्ठ निदेशक
- 14-सुमोना गुहा-दक्षिण एशिया के लिए सीनियर डाइरेक्टर
- 15-शांति कलाथिल-लोकतंत्र एवं मानवाधिकार की संयोजक
- 16-वेदांत पटेल-राष्ट्रपति के असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी
- 17-सोनिया अग्रवाल-जलवायु नीति एवं नवाचार पर वरिष्ठ सलाहकार
- 18-विदुर शर्मा-कोविड रिस्पांस टीम में पॉलिसी एडवाइजर
- 19-रीमा शाह-व्हाइट हाउस में डेप्युटी एसोसिएड काउंसिल-
- 20-नेहा गुप्ता-व्हाइट हाउस में एसोसिएट काउंसिल
अमेरिका में अमेरिकी-भारतीयों की कुल आबादी का महज एक फीसद है. इस हिसाब से अमेरिकी-भारतीयों को खास जगह मिली है. यह भारत के लिए गौरव की बात है. बाइडन प्रशासन में सबसे ऊपर नीरा टंडन और डॉ विवेक मूति का नाम है.
बाइडन प्रशासन में इनकी अहम भूमिका होगी. जो बाइडन द्वारा सत्ता ग्रहण करने के बाद व्हाइट हाउस कार्यालय के प्रबंधन एवं बजट के निदेशक के तौर पर उनकी खास भूमिका रहेगी. इसके अलावा अमेरिकी सर्जन जनरल के तौर पर डॉ विवेक मूर्ति को नामित किया गया है.
उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाली कमला हैरिस (56) भारतीय मूल की पहली अफ्रीकी अमेरिकी नागरिक हैं. अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह से पहले इतनी बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को उनकी जिम्मदारियां दे दी गई हैं.
यह भी पढ़ें-Kamala Harris Inauguration: अमेरिका में इतिहास रचने वाली उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बारे में जानिए
Joe Biden Inauguration: जानिए बाइडन ने कैसे तय किया अमेरिका के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति तक का सफर