मास्को: रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-वी का ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट कल कुछ घंटों के लिए बाधित हो गया था. इस बात की जानकारी खुद स्पुतनिक वैक्सीन के ट्विटर अकाउंट पर देर रात को साझा की गई. हालांकि स्पुतनिक का ट्विटर अकाउंट बाधित क्यों और किस वजह से हुआ ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
दरअसल, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक को भी अहम माना जा रहा है. रूस में बनी इस कोरोना वैक्सीन के 95 फीसदी तक असरदार होने का दावा किया जा रहा है. इसके इस्तेमाल को अर्जेंटीना समेत कई देशो की मंजूरी भी मिल चुकी है.
स्पुतनिक-वी खाता पर लगाया गया प्रतिबंध
वहीं, स्पुतनिक-वी अधिकारियों ने मामले पर बात करते हुए कहा कि, "स्पुतनिक-वी खाता @sputnikvaccine प्रतिबंधित किया गया है. हम इसके कारणों पर गौर कर रहे हैं. ट्विटर के माध्यम से, हमने सभी सूचनाओं को साझा किया है और हम इस बात पर खुले और पारदर्शी हैं कि टीका कैसे काम करता है."
उन्होंने कहा, "ट्विटर के माध्यम से हमने स्पुतनिक वी के घटकों में से एक का उपयोग करने के लिए एस्ट्राजेनेका की पेशकश की है और संयुक्त नैदानिक परीक्षणों पर सहमति व्यक्त की है. हम अपने सभी ग्राहकों को ट्विटर पर लिखने के लिए कहते हैं ताकि वे हमारी पहुंच बहाल कर सकें.
रूस में 63 हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत
आपको बता दें, कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों में रूस चौथे स्थान पर है. रूस में कोरोना से अब तक 3,495,816 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालो की संख्या 63,940 हो गई है.
यह भी पढ़ें.
क्या WHO के सामने कोरोना का 'राज' सामने आने देगा चीन?