दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने सिलसिलेवार दो ट्वीट कर ट्विटर पर निशाना साधा. पहले ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, 'ट्विटर 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने की कोशिश कर रहा है. इनका कहना है कि मेल-इन-बैलेट और इससे जुड़े भ्रष्टाचार को लेकर मेरा दावा गलत है. ये फेक न्यूज है. ये सीएनएन और वॉशिंगटन पोस्ट की फैक्ट चेकिंग पर आधारित है.'
ट्रंप ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'ट्विटर बोलने की आजादी पर हमला कर रहा है. मैं एक राष्ट्रपति के रूप में ऐसा नहीं होने दूंगा.'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में ट्रंप ने मेल-इन बैलट्स को फर्जी और 'मेल बॉक्स लूट लिया जाएगा' कहते हुए अपने ट्वविटर अकाउंट से ट्वीट किए गए थे. सीएनएन और वॉशिंगटन पोस्ट की फैक्ट चेक टीम ने ट्रंप के इन दावों को गलत बताया है. इसके बाद मंगलवार को ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट पर फैक्ट चेक के मेल चस्पा दिए. ट्विटर ने लिखा, 'मेल-इन बैलट्स के बारे में तथ्य जानिए.' अब ट्रंप ने ट्विटर के इसी ट्वीट पर अमेरिकी इलेक्शन में दखलंदाजी का आरोप लगाया है.
बता दें, अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस का केंद्र बन गया है. यहां महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. मंगलवार को अमेरिका में 18,929 नए केस सामने आए और 775 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर 17 लाख 25 हजार पार हो गई. वहीं कुल एक लाख 580 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि चार लाख 78 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. कुल 6 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 28 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
चीन से विवाद पर पीएम मोदी ने NSA और CDS के साथ की बैठक, तीनों सेनाओं ने तैयारियों का ब्लूप्रिंट दिया
क्या चीन युद्ध के लिए तैयारी कर रहा है?