Twitter Blue Tick Project: ट्विटर (Twitter) 'ब्लू टिक' (Twitter Blue Checkmark) के लिए हर महीने 7.99 डॉलर लेने की अपनी योजना को अमेरिका में मध्यावधि चुनावों (US Midterm Elections) तक टाल सकता है. हाल में कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) की ओर से अधिग्रहण किए जाने के बाद ट्विटर ने इस योजना की घोषणा की थी, जिसे लेकर यूजर्स में असंतोष देखा गया. 


न्यू यॉर्क टाइम्स की रविवार (6 नवंबर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर अमेरिका में मंगलवार (8 नवंबर) को होने जा रहे मध्यावधि चुनाव तक ‘ब्लू टिक’ के लिए हर महीने 7.99 डॉलर लेने वाली योजना को रोक सकती है. अमेरिकी संसद और अन्य महत्वपूर्ण गवर्नर पदों के लिए आठ नवंबर को अमेरिका में मध्यावधि चुनाव कराए जाने हैं. ट्विटर के सत्यापन बैज प्रोजेक्ट पर काम कर रहे एक मैनेजर ने कहा कि हमने मध्यावधि चुनाव के बाद इसे नौ नवंबर से शुरू करने का निर्णय लिया है.


क्या है ट्विटर प्रोफाइल पर ब्लू टिक का मतलब है?


ट्विटर यूजर की प्रोफाइल का सत्यापन किए जाने के बाद जारी किए जाने बैज को ब्लू टिक या ब्लू चेकमार्क के रूप में जाना जाता है. सोशल मीडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ब्लू टिक या चेकमार्क लोगों को ताकत प्रदान करता है. इसमें कहा गया है कि आपके अकाउंट को ठीक उसी तरह ब्लू चेकमार्क मिलेगा जैसे मशहूर हस्तियों, कंपनियों और राजनेताओं को आप पहले से ही फॉलो करते हैं. इसके अलावा, ट्विटर ने इसके तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया है. 


कंपनी के मुताबिक, ब्लू टिक वाले यूजर्स को कम विज्ञापन दिखाए जाएंगे, वे लंबे वीडियो पोस्ट कर सकेंगे और क्वॉलिटी कंटेंट के लिए उन्हें प्राथमिकता से रैंक किया जाएगा. ट्विटर के मुताबिक, बॉट्स के खिलाफ जंग में जो लोग उसकी मदद करने जा रहे हैं, उन्हें आधे विज्ञापनों के साथ पुरस्कृत किया जाएगा. 


भारत के लिए क्या है ट्विटर का प्लान?


सोशल मीडिया मंच के नए मालिक एलन मस्क ने यह कहा है कि ‘ब्लू टिक’ के लिए भारत में यूजर्स से हर महीने शुल्क लेने की शुरुआत एक महीने से भी कम समय में हो सकती है. मस्क ने एक ट्विटर यूजर की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में यह कहा. हालांकि, भारत में यूजर्स को इसके लिए कितने रुपये देने होंगे, इस बारे में कंपनी की ओर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.


इस महीने की शुरुआत में मस्क ने ‘ब्लू टिक’ बैज के लिए हर महीने आठ डॉलर का शुल्क लेने की घोषणा की थी. उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे शख्स मस्क ने लंबे विवाद के बाद 27 अक्टूबर को 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया था. 


यह भी पढ़ें- YouTube और FB की तरह ट्विटर पर भी होगा कंटेंट मोनेटाइजेशन, एलन मस्क ने दी जानकारी