वाशिंगटन: माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ट्विटर के को-फाउंडर जैक डॉर्सी अपने पहले ट्वीट को की नीलामी कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनके ट्वीट की बोली 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है. डॉर्सी ने बोली के लिए अपना पहला ट्वीट वेबसाइट 'Valuables by cent' पर लिस्टेड किया था, जो इसे एक एनएफटी (non-fungible token) के रूप में बेचने के लिए तैयार है. जैसे किसी कार्ड पर बड़ी हस्ती का ऑटोग्राफ होता है वैसे ही एनएफटी किसी कंटेंट पर क्रिएटर के ऑटोग्राफ जैसा ही है. इसे यूनिक माना जाता है.


डॉर्सी की 2006 की ट्विटर पोस्ट "जस्ट सेटिंग माई ट्विटर" (Just setting up my twttr) को वेबसाइट पर एक यूनिक डिजिटल सिग्नेचर के रूप में लिस्टेड किया गया है और अब तक इसके लिए सबसे ज्यादा बोली 2,500,000 डॉलर तक की लगी है.


ट्वीट खरीदने वाले के मिलेगा डॉर्सी के डिजिटल सिग्नेचर वाला सर्टिफिकेट
डॉर्सी ने शुक्रवार को वेबसाइट लिस्टिंग का एक लिंक ट्वीट किया और ट्विटर के को-फाउंडर की पोस्ट को तब से हजारों बार शेयर किया गया. डॉर्सी के ट्वीट के खरीदार को एक सर्टिफिकेट मिलेगा जो ट्विटर के सीईओ द्वारा डिजिटल सिग्नेचर और वैरीफाई किया हुआ होगा. सर्टिफिकेट में पोस्ट किए गए ट्वीट के समय और उसके टेक्स्ट जैसी जानकारी शामिल होगी.






नीलामी की राशि का 5 फीसदी हिस्सा रखेगी कंपनी
ट्वीट मार्केटप्लेस वैल्यूएबल्स को तीन महीने पहले लॉन्च किया गया था. वैल्यूएबल्स के अनुसार एक ट्वीट खरीदने का मतलब है कि "आप जो खरीद रहे हैं, वह ट्वीट का एक डिजिटल सर्टिफिकेट है. यह यूनिक है क्योंकि इसे क्रिएटर ने साइन और वैरीफाई किया है" वैल्यूएबल्स के अनुसार ट्वीट की नीलामी से मिली राशि का 95 फीसदी हिस्सा क्रिएटर को मिलेगा और 5 फीसदी कंपनी के पास रहेगा.


यह भी पढ़ें


इसी महीने भारत की यात्रा पर आएंगे अमेरिका के रक्षा मंत्री, रक्षा साझेदारी को लेकर राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात


पाकिस्तान: नवाज शरीफ के भाई की बेटी और दामाद भ्रष्टाचार के मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित