Elon Musk के अधिग्रहण के बाद Twitter के सीईओ पराग अग्रवाल बोले- हम अब भी यहीं हैं
एलन मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी. ट्विटर बोर्ड ने मस्क की लगभग 44 अरब डॉलर की अधिग्रहण बोली को मंजूरी दे दी.
टेस्ला और स्पेसएक्स के बॉस एलन मस्क के 44 बिलियन डॉलर के नकद सौदे में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद, इंटरनेट पर अटकलों की भरमार है कि अब हाल ही में नियुक्त सीईओ पराग अग्रवाल का क्या होगा. पराग ने महज पांच महीने पहले ही ट्विटर की कमान संभाली थी. हालांकि पराग कंपनी में अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं या कम से कम इस मुद्दे पर किए गए ट्वीट्स पर अपने जवाबों के माध्यम से यही दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर सुहैल ने पराग को टैग करते हुए ट्वीट किया, "मैं ट्विटर के वर्तमान सीईओ (पराग) के लिए चिंतित हूं -उनके पास कई योजनाएं थीं और अब वह अपनी पूरी टीम के साथ अनिश्चितता के बीच रह रहे हैं."
ट्विटर सीईओ ने सुहैल का धन्यवाद के साथ जवाब दिया और उनकी चिंता को खारिज कर दिया. उन्होंने लिखा, "धन्यवाद, लेकिन मेरे लिए कुछ महसूस न करें. जो सबसे ज्यादा मायने रखता है वह है सर्विस और लोग इसे सुधार रहे हैं."
Thank you but don't feel for me. What matters most is the service and the people improving it.
— Parag Agrawal (@paraga) April 27, 2022
इससे पहले पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट में बताया था कि ट्विटर की जॉब उन्होंने क्यों की थी. उन्होंने लिखा, “मैंने ये जॉब ट्विटर को बेहतरी के लिए बदलने, जहां हमें जरूरत थी वहां सुधार करने और ट्विटर की सर्विस को मजबूत करने के लिए की थी. मुझे हमारे लोगों पर गर्व है, जिन्होंने इतने शोरगुल के बावजूद फोकस और तत्परता के साथ काम करना जारी रखा है.”
I took this job to change Twitter for the better, course correct where we need to, and strengthen the service. Proud of our people who continue to do the work with focus and urgency despite the noise.
— Parag Agrawal (@paraga) April 27, 2022
ट्विटर सीईओ के इस ट्वीट पर पर 'नॉट पराग अग्रवाल' नाम के एक पैरोडी अकाउंट ने लिखा, "मुझे लगा कि हमें निकाल दिया गया". इस पराग ने जवाब दिया, “नहीं! हम अभी भी यहा हैं."
nope! we’re still here
— Parag Agrawal (@paraga) April 27, 2022
बता दें अरबपति कारोबारी मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी. मस्क ने कहा है कि वह ट्विटर को इसलिए खरीदना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति के मंच के रूप में अपनी क्षमता पर खरा उतर पा रहा है.
ट्विटर बोर्ड ने मस्क की लगभग 44 अरब डॉलर की अधिग्रहण बोली को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया मंच के मालिक बनने के बेहद करीब आ गए हैं. यह सौदा इस साल पूरा होने की उम्मीद है, लेकिन इसके लिए अभी शेयरधारकों और अमेरिकी नियामकों की मंजूरी ली जानी है.
यह भी पढ़ें-
Twitter खरीदने के बाद अब कोका-कोला पर Elon Musk की नजर, ट्वीट कर कहा- 'Coca-Cola खरीदूंगा ताकि...'