एलन मस्क के टेकओवर के बाद अब आगे क्या करेंगे Twitter फाउंडर जैक डॉर्सी? जानें उनका अगला प्लान
Bluesky: 'ब्लूस्की' की टेस्टिंग पूरी होने के बाद यूजर्स को नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. फिलहाल प्राइवेट बीटा में इसकी टेस्टिंग की जा रही है.
![एलन मस्क के टेकओवर के बाद अब आगे क्या करेंगे Twitter फाउंडर जैक डॉर्सी? जानें उनका अगला प्लान twitter co founder jack dorsey testing on bluesky after elon musk take over twitter एलन मस्क के टेकओवर के बाद अब आगे क्या करेंगे Twitter फाउंडर जैक डॉर्सी? जानें उनका अगला प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/00f3f75008a94890d6bb4e0811e99ce61667111398680539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twitter Vs Bluesky: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) इन दिनों सुर्खियों में है. इसका कारण है टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को मालिक बनाया जाना. मस्क अब ट्विटर में कई तरह के बदलाव करने जा रहे हैं. इन खबरों के बीच अब एक और खबर सामने आ रही है कि ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी (Jack Dorsey) एक नए सोशल मीडिया एप्लिकेशन की बीटा टेस्टिंग कर रहे हैं. यह खबर उन लोगों के लिए अच्छी है, जो ट्विटर पर मस्क के कंट्रोल को लेकर खुश नहीं हैं. क्योंकि इन यूजर्स को अब एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.
एलन मस्क के ट्विटर पर कंट्रोल लेने से पहले ही जैक डोर्सी ने घोषणा कर दी थी कि उनकी विकेंद्रीकृत सोशल ऐप Bluesky बीटा यूजर्स टेस्टर देख रही है. कंपनी ने बताया था कि उनका अगला कदम प्रोटोकॉल की टेस्टिंग शुरू करना है. नेटवर्क तैनात होने के बाद इसे कई पार्टियों से समन्वय की जरूरत होती है, इसलिए कंपनी मुद्दों को सुलझाने के लिए प्राइवेट बीटा में टेस्टिंग शुरू करने जा रही है.
क्या है ब्लूस्की का मतलब?
टेस्टिंग को लेकर बताया गया कि टेस्टिंग पूरी होते ही बताया जाएगा यह कैसे काम करता है. साथ ही इसके बाद यह ओपन बीटा में चल जाएगा. बीटा के लिए साइन अप करने के लिए एक लिंक भी शेयर किया गया है. 'ब्लूस्की' (Bluesky) शब्द प्लेटफॉर्म की खुली संभावनाओं को लेकर रखा गया है. इस प्रोजेक्ट का आकार लेने से पहले ब्लूस्काई इसका ऑरिजनल नाम था. अब यह कंपनी का नाम हो गया है.
'कॉम्पिटिशन बनकर आएगा ब्लूस्की'
बता दें, डोर्सी ने मई 2022 में ट्विटर के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया और नवंबर 2021 में ट्विटर के CEO का पद छोड़ दिया था. उन्होंने पिछले हफ्ते ट्विटर पर शेयर किया कि ब्लूस्की किसी भी कंपनी के लिए एक कॉम्पिटिशन बनने का इरादा रखती है. ब्लूस्की की शुरुआत 2019 में ट्विटर ने यूनिफॉर्म डिसेंट्रलाइज्ड कॉन्सेप्ट को बढ़ावा देने के लिए की थी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)