Twitter Content Monetization: एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के नए मालिक बन चुके हैं और वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में तरह के तरह बदलाव करते दिख रहे हैं. ट्विटर को खरीदने से पहले ही उनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर कई शिकायतें थीं, जिनके बारे में वे अक्सर चर्चा भी करते थे.


उन्होंने अब ट्विटर में मोनेटाइजेशन (Monetization On Twitter) के फीचर को जोड़ने का फैसला लिया है. यूजर्स यूट्यूब और फेसबुक की तरह ट्विटर पर भी अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर पाएंगे. एलन मस्क ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी पुष्टि की है.


एलन मस्क ने मोनेटाइजेशन पर क्या कहा?


हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई रूपरेखा तैयार नहीं की गई है कि यूजर्स अपने कंटेंट को मोनेटाइजेशन कैसे करेंगे. एलन मस्क ने रविवार (6 अक्टूबर) को ट्विटर पर लिखा, "ट्विटर जल्द ही ट्वीट्स में लंबे प्रारूप वाले टेक्स्ट को अटैच करने की क्षमता जोड़ देगा, इससे यूजर्स को अपनी लंबी बातें नोटपैड पर लिखकर उनका स्क्रीन शॉट पोस्ट करने की जरूरत नहीं होगी. ट्विटर पर सामग्री पोस्ट करने वाले क्रिएटर्स को पैसा कमाने का मौका मिलेगा."






'यूट्यूब से ज्यादा पैसे देगा ट्विटर'


बता दें कि ट्विटर पर एक यूजर ने एलन मस्क से मोनेटाइजेशन पर सवाल भी किया. एक यूजर ने उनसे कहा कि यूट्यूब विज्ञापन से हुई कमाई का 55 प्रतिशत तक कंटेंट क्रिएटर्स को देता है. इस पर मस्क ने जवाब दिया कि ट्विटर इससे ज्यादा देगा. इनमें सभी तरह के क्रिएटर्स शामिल होंगे. ट्विटर पर सर्च में भी सुधार होगा. मस्क ने कहा कि इसमें कई कमियां हैं, जिन्हें दूर किया जा रहा है.


Twitter ने पेड सर्विस शुरू की


ट्विटर ने वेरिफिकेशन और ब्लू टिक के लिए अपनी पेड सर्विस शुरू कर दी है. एपल ने अपने ग्राहकों को ट्विटर के नए फैसले की जानकारी देनी शुरू कर दी है. अब एपल के ऐप स्टोर पर ट्विटर ऐप डाउनलोड करते समय लिखा हुआ आ रहा है कि ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए आपको 7.99 डॉलर प्रति महीने देने होंगे. अभी ट्विटर ब्लू की सर्विस सिर्फ अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है. ट्विटर ने उन सुविधाओं की एक सूची का खुलासा किया जो ब्लू टिक खाते को मिलेंगी. कंपनी ने कहा कि ट्विटर ब्लू के ग्राहकों को कम विज्ञापन मिलेंगे, वे लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं और क्वालिटी कंटेंट के लिए प्राथमिकता रैंकिंग प्राप्त कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Twitter ने नौकरी से निकाले गए कुछ कर्मचारियों को वापस बुलाया, आखिर मस्क ने क्यों पलटा अपना ही फैसला?