Twitter Users Faced Trouble: हजारों यूजर्स (Users) के लिए मंगलवार 9 अगस्त को ट्विटर (Twitter) डाउन हो गया. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट (Down Detector Website) पर इस समस्या के बारे में हजारों रिपोर्ट थीं. MacRumors ने बताया कि प्रभावित यूजर्स को ट्विटर को एक्सेस करने का प्रयास करते समय सर्विस के अनुपलब्ध होने के बारे में एक पॉपअप नोटिस (Pop Up Notice) दिख रहा था. हालांकि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Micro-Blogging Platform) ने बाद में जानकारी दी कि समस्या ठीक हो गई है.
ट्विटर सपोर्ट अकाउंट (Twitter Support Account) ने ट्विटर के डाउन होने की समस्या को स्वीकार किया. उन्होंने लिखा, "आप में से कुछ के लिए ट्विटर लोड नहीं हो रहा है - हम आपको आपकी टाइमलाइन ASAP पर वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं."
ट्विटर सपोर्ट ने बताया क्यों हुई परेशानी
समस्या के ठीक होने के लगभग आधे घंटे बाद, ट्विटर सपोर्ट ने बाद में एक ट्वीट पोस्ट किया, “हमने इसे ठीक कर दिया! हमने एक आंतरिक सिस्टम परिवर्तन किया था जो योजना के अनुसार नहीं हुआ, इसे वापस ले लिया गया है. ट्विटर अब उम्मीद के मुताबिक लोड हो रहा है. माफ़ करना!"
पिछले महीने भी डाउन हो गया ट्विटर
वैराइटी के मुताबिक, पिछले महीने भी ट्विटर करीब एक घंटे तक डाउन रहा. इससे पहले 17 फरवरी को इसी तरह की समस्याओं का सामना यूजर्स को करना पड़ा था. इस दौरान भी सोशल मीडिया पर ट्विटर को लेकर खूब मीम बनाए गए.
एलन मस्क के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहा है ट्विटर
यह तकनीकी समस्या ऐसे समय में हुई है जब ट्विटर की टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के साथ कानूनी लड़ाई चल रही है. बता दें 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे से पीछे हटने का फैसला करने के बाद ट्विटर ने मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
ये भी पढ़ें: