Imran Khan Parody Video: सर्बिया में पाकिस्तान दूतावास से ट्वीट किए गए वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की जमकर खिंचाई के बाद पाक सरकार की सफाई आई है. वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पष्टीकरण जारी किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक सर्बिया में पाकिस्तान के दूतावास का ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है. इन अकाउंट्स से पोस्ट किए जा रहे मैसेज सर्बिया में पाकिस्तान के दूतावास से नहीं हैं.
दरअसल सुबह ही सर्बिया में मौजूदा पाकिस्तान के दूतावास की तरफ से एक वीडियो ट्वीट किया गया था. अब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है ये कि ट्विटर अकाउंट हैक किया गया है, इसके चलते इससे ट्वीट का कोई भी वीडियो सर्बिया में देश के दूतावास के नहीं है.
ट्वीट किए गए वीडियो में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को घेरा गया था. दूतावास के वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान की सरकार की इंटरनेट पर खूब फजीहत भी हो रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को दूतावास ने एक वीडियो में टैग किया था. इस वीडियो में पाक पीएम इमरान खान की जमकर खिंचाई की गई. ट्वीट के जरिए बताया गया था कि महंगाई बहुत है और तीन महीने से सैलरी नहीं मिली है. बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया और अब हमारे पास और कोई रास्ता नहीं बचा है. इस वीडियो के साथ ही लिखा गया था आई एम सॉरी इमरान खान, हमारे पास कोई रास्ता ही नहीं बचा है.