Elon Musk vs Twitter: ट्विटर (Twitter) ने टेस्ला (Tesla) के सीईओ (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) पर 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे (Takeover Deal) से पीछे हटने का फैसला करने के बाद मुकदमा दायर किया है. द वर्ज के अनुसार, मस्क पर पाखंड (Hypocrisy) का आरोप लगाते हुए मंगलवार 13 जुलाई को डेलावेयर के कोर्ट ऑफ चांसरी (Delaware’s Court of Chancery) में मुकदमा (Lawsuit) दायर किया गया था.


सोशल मीडिया कंपनी की तरफ दायर यह मुकदमा एक लंबी कानूनी लड़ाई की शुरुआत का प्रतीक है क्योंकि ट्विटर कंपनी के लिए प्रति शेयर 54.20 अमरीकी डालर के भुगतान के लिए मस्क को सौदे में रोकना चाहता है. मुकदमे में कहा गया है कि मस्क को आगे के उल्लंघनों से रोकने, अपने कानूनी दायित्वों को पूरा करने और कुछ बकाया शर्तों की संतुष्टि पर विलय की समाप्ति के लिए मजबूर करने के लिए ट्विटर ने यह कार्रवाई की है.


मस्क ने की सौदे से बचने की कोशिश
न्यूयॉर्क की कानूनी फर्म वाचटेल, लिप्ट न, रोसेन एंड काट्ज ने आरोप लगाया है कि एलन मस्क ने ट्विटर के सौदे से बचने की कोशिश की जिसके लिए अनुबंध के उल्लंघन की जरूरत थी. बता दें एलन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड को शुक्रवार (8 जुलाई) को बताया था कि वह उसके अधिग्रहण का समझौता रद्द कर रहे हैं. मस्क ने कहा कि कंपनी ट्विटर के फर्जी खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे सकी, जिसके चलते उन्होंने यह सौदा रद्द किया.


अप्रैल में की थी मस्क ने डील
अप्रैल में, मस्क ने ट्विटर के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 44 बिलियन डॉलर के लेन-देन में एक अधिग्रहण समझौता किया. हालांकि, मई में मस्क ने सौदे को रोक दिया था और अपनी टीम को ट्विटर के दावे (प्लेटफॉर्म पर 5% से कम खाते बॉट या स्पैम हैं) की सच्चाई पता लगाने को कहा था.


यह भी पढ़ें:


UN Population Report: कोविड-19 के वर्षों के बाद घट गई है जिंदगी की उम्र, यूएन की जनसंख्या रिपोर्ट कहती है बहुत कुछ


US Drone Strike: अमेरिकी ड्रोन हमले में इस्लामिक स्टेट सीरिया प्रमुख की मौत, पेंटागन ने दी जानकारी