Twitter News: ट्विटर ने 4 सफाई कर्मचारियों को निकाला, स्टाफ ने कहा- 'एलन मस्क के आने के बाद कचरे की तरह हुआ व्यहार'
Twitter News: ट्विटर के ओनर और सीईओ एलन मस्क ने कंपनी के स्टाफ की छंटनी शुरू कर दी है. पिछले सप्ताह में ही ट्विटर ने 4 सफाई कर्मियों को बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिया है.
Twitter News: ट्विटर में अभी कुछ दिनों से सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. एलन मस्क (ELON MUSK) के आने के बाद सीईओ (CEO) पराग अग्रवाल समेत कई लोगों की नौकरी जा चुकी है. इसके अलावा ट्विटर अपनी पॉलिसी भी बहुत तेजी से बदल रहा है. पिछले सप्ताह ट्विटर ने अपने यहां काम करने वाले 4 सफाई कर्मियों को बिना किसी कारण बताओ नोटिस के नौकरी से निकाल दिया. इसके कारण उन लोगों के जीवन पर गहरा संकट मंडरा रहा है. 4 साल से ट्विटर में काम करने वाली एड्रियाना विलारियल ने कहा कि क्रिसमस आने वाला है और उनके पास अब इतने पैसे नहीं बचे हैं कि वह अपने बच्चों का सही से देखभाल कर सकें. उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवारों और बच्चों के लिए एक दुखद और निराशाजनक बात है.
उन 4 स्टाफ में एक ने बीबीसी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, एलन मस्क की टीम के एक मेंबर ने बताया था कि उनकी नौकरियों की जगह अब रोबोट ले लेंगे. सैन फ़्रांसिस्को के सिटी अटॉर्नी डेविड चिउ ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या मस्क ने श्रम कानून तोड़ा है या नहीं.
मिस्टर चीउ ने कहा कि एलन मस्क पहले भी श्रम कानूनों का उल्लंघन करते आए हैं. इस मामले में उनका लंबा इतिहास रहा है. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, मुझे आश्चर्य नहीं हुआ कि मस्क ने ऐसा किया है. मैं इन श्रमिकों के हालात को महसूस कर सकता हूं.
कोई कारण बताओ नोटिस नहीं
सभी सफाईकर्मी पिछले सप्ताह तक ट्विटर में काम कर रहे थे, जब तक उन्हें बताया नहीं गया कि उनकी नौकरी खतरे में है. सफाईकर्मी संघ की अध्यक्ष ओल्गा मिरांडा ने कहा कि उन्होंने विरोध में सोमवार को हड़ताल का आयोजन किया था. उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों को उस समय ही पता चला कि उन्हें तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटा दिया गया है.
मस्क के आने से हो रहा है बदलाव
ओल्गा मिरांडा ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा, ट्विटर ने ऐसा कारनामा क्रिसमस से केवल 3 सप्ताह पहले किया है. ऐसा इसलिए किया गया है कि उन लोगों का एक यूनियन है. ट्विटर में 10 साल से सफाई का काम करने वाले जूलिया अल्वाराडो बोले, यहां काम करने का वातावरण हमेशा से अच्छा रहा है. हालांकि एलन मस्क के अक्टूबर महीने में ट्विटर को खरीद लेने से चीजें काफी रफ्तार से बदल रही हैं.
किस बात की सता रही है चिंता
पहले लोग बिना किसी चिंता के साथ यहां काम करते थे, लेकिन अब नौकरी जाने का डर हमेशा सताता रहता है. नौकरी जाने के बाद अल्वाराडो ने कहा कि उन्हें अपने बिलों का भुगतान करने की चिंता सबसे ज्यादा हो रही है. उन्होंने यह भी बताया है कि वह मेक्सिको में अपने परिवार का सपोर्ट कर रहे हैं.
कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
उन्होंने कहा, "मैं केवल आपको बता सकता हूं, मेरे पास किराए का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं हैं, मैं चिकित्सा बीमा नहीं कराने जा रहा हूं. मुझे नहीं पता कि मैं क्या करने जा रहा हूं." ट्विटर में 5 साल से सफाई का काम करने वाली एक और महिला कर्मचारी जुआना का कहना है कि उन्हें डायबिटीज की बीमारी भी है. पैसे नहीं होने के कारण उन्हें अब मेडिकल स्टोर से दवाइयां लेने में मुश्किल हो रही है.