Fee For Twitter: ट्विटर यूज करने के लिए अब जल्द ही देना होगा चार्ज, एलन मस्क का बड़ा एलान, जानें किन यूजर्स को देने होंगे पैसे
Twitter News: भविष्य में अब ट्विटर का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को चार्ज देना होगा. एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि, कैजुअल यूजर्स के लिए यह हमेशा की तरह फ्री ही रहेगा.
Now Twitter will Charge Users: पिछले हफ्ते ट्विटर को खरीदने के बाद चर्चा में रहे दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क और ट्विटर कंपनी एक बार फिर खबरों में है. इस बार चर्चा का विषय ऐसा है जो उसके यूजर्स से जुड़ा है. जी हां, एलन मस्क ने इसे खरीदने के बाद साफ कर दिया है कि भविष्य में अब ट्विटर का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को चार्ज देना होगा. एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया है कि इसके कैजुअल यूजर्स के लिए यह हमेशा की तरह फ्री ही रहेगा.
क्या कहा एलन मस्क ने
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा है कि, "कैजुअल यूजर्स के लिए Twitter हमेशा मुफ्त रहेगा. लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स को इसके लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है."
Twitter will always be free for casual users, but maybe a slight cost for commercial/government users
— Elon Musk (@elonmusk) May 3, 2022
ट्विटर में काफी कुछ बदल सकता है
बता दें कि एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद इसके मैनेजमेंट में पूरी तरह बदलाव कर सकते हैं. यह चर्चा जोरों पर है कि वह ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गाय है कि एलन मस्क कंपनी में कई बड़े बदलाव करना चाहते हैं. हालांकि पराग अग्रवाल और विजया गाड्डे को निकाला जाएगा इसे लेकर अभी किसी ने पुष्टि नहीं की है.
पिछले हफ्ते हुई थी डील
बता दें कि एलन मस्क काफी समय से ट्वीटर को खरीदने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी बात नहीं बन पा रही थी. काफी जद्दोजहद के बाद 25 अप्रैल को एलन मस्क और ट्वीटर के बीच डील हुई और टेस्ला सीईओ एलन मस्क इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदने में कामयाब रहे. उन्होंने ट्वीटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा. इस सौदे के बाद से चर्चा होने लगी थी कि ट्वीटर में बहुत कुछ बदल सकता है. कंपनी कई नई पॉलिसी ला सकती है.
ये भी पढ़ें
एमेजॉन की सेल में वन प्लस के दो न्यू लॉन्च फोन पर ऑफर, जानिये इस डील के बारे में
Smartphone Cooling Tips: गर्मी में अपने फोन को कैसे रख सकते हैं कूल, ये रहीं 5 टिप्स