Elon Musk On Blue Tick: जब से एलन मस्क ने ट्विटर पर हाथ डाला है, तब से ये चर्चा में है. पहले ट्विटर डील को लेकर काफी हल्ला मचा था अब जब उन्होंने इसे खरीद लिया है तो हल्ला और हो रहा है. एलन मस्क ने ट्विटर डील फाइनल करने के बाद कई बदलाव किए और कई कर्मचारियों को घर रास्ता दिखाया. ब्लू टिक वालों से पैसे वसूलने जैसे कदम उठाए. अपने उठाए गए कदमों से आलोचनाओं का शिकार हुए मस्क अब सफाई दे रहे हैं.


ट्विटर के कर्मचारियों को फायर करने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा था. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट किया और ये उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने लिखा पावर टू द पीपल यानी लोगों को शक्ति. इस ट्वीट को एक लाख से ज्यादा तो लाइक्स मिल चुके हैं और 14 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मुझे पूरे दिन भला बुरा कहें लेकिन 8 डॉलर तो देने ही होंगे.






नए-नए तरीके लेकर आ रहे मस्क


एलन मस्क ट्विटर की खरीद में लगाए पैसे की भरपाई करने के लिए नए-नए तरीके लेकर आ रहे हैं, सबसे ज्यादा चर्चा ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर देने पर हुई. कुछ दिन पहले खबरें थी कि ट्विटर ब्लू टिक वालों से 20 डॉलर प्रति माह की रकम वसूल करेगा. कंपनी ने कहा था कि इससे आए पैसों से बिलों का भुगतान करेगी. हालांकि बाद से मस्क ने घोषणा की वेरिफिकेशन वाले ट्विटर हैंडलर्स से 8 डॉलर प्रति माह लिए जाएंगे.


हजारों कर्मचारियों की एकसाथ छुट्टी


इसके बाद ट्विटर ने शुक्रवार को 7500 कर्मचारियों की छ्ट्टी कर दी. एएफपी की रिपोर्ट को अगर मानें तो इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निकाल दिया गया था. इस मामले पर एक बार फिर मस्क ने कहा कि उनके पास कोई चारा नहीं बचा था क्योंकि कंपनी को हर दिन 4 मिलियन डॉलर का घाटा हो रहा था.  


ये भी पढ़ें: Twitter Layoffs: एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! अपने 50% कर्मियों को नौकरी से निकाला