Twitter News: ट्विटर ने की बड़ी गलती, नॉर्वे सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट को नाइजीरिया का बताया
Twitter News: नॉर्वे की सरकार की तरफ से ट्विटर को उसकी गलती को बताया गया, मगर अगले कई घंटों तक गलती में सुधार नहीं किया गया.
Twitter News: एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. एलन मस्क ने हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के नए मालिक हुए हैं, लेकिन मालिक बनने के बाद से ही ट्विटर में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा आए दिन मस्क ट्विटर को लेकर नए ऐलान करते रहते हैं. इस बीच नॉर्वे सरकार के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने नाइजीरिया का बता दिया. हालांकि बाद में जब ट्विटर को उसकी गलती का अहसास करवाया गया तब जाकर गलती में सुधार हुआ.
नॉर्वे सरकार ने ट्विटर को गलती बताई
दरअसल, नॉर्वे की सरकार की तरफ से ट्विटर को उसकी गलती बताया गया, मगर अगले कई घंटों तक गलती में सुधार नहीं हुआ था. यह अकाउंट नॉर्वे के विदेश मंत्रालय का है, अपनी पॉलिसी के मुताबिक ट्विटर सरकार से जुड़े अकाउंट पर लेबल लगाता है. इसी जगह पर ट्विटर ने नॉर्वेजियन लिखने की बजाय नाइजीरियन लिख दिया. बाद में लोगों ने जब ट्विटर को ट्रोल किया तब जाकर ट्विटर ने अकाउंट को नॉर्वेजियन सरकार लिखा.
Dear @TwitterSupport, as much as we enjoy our excellent bilateral relations and close alphabetical vicinity with Nigeria, we would much appreciate if you could label us as Norway😉
— Norway MFA (@NorwayMFA) December 13, 2022
P.S. That also goes for Prime Minister @jonasgahrstore and Foreign Minister @AHuitfeldt 🇳🇴 pic.twitter.com/wr6cb3yv2W
ट्विटर ऑफिस का सामान बेच रहे मस्क
ट्विटर का स्वामित्व एलन मस्क के पास आने के बाद उनके बयानों और उनके ट्वीट की वजह से काफी चर्चा में है. एलन की कोशिश है कि ट्विटर के जरिए मोटी कमाई की जाए. इसी के तहत खबर आई थी कि मस्क ने ट्विटर के ऑफिस के किचन अपलाइंस और फर्नीचर आदि चीजों की नीलामी कर रहे हैं. एलन मस्क ट्विटर के ऑफिस के सामानों की 17 जनवरी को ऑनलाइन नीलामी करने जा रहे हैं.
एलन मस्क ने कुछ दिनों पहले ही जानकारी दी थी कि ट्विटर के हेड ऑफिस में फूड सर्विस पर सालाना 13 मिलियन डॉललर खर्च होते हैं. इस खर्चे को कमम करने के लिए ही ट्विटर के ऑफिस के एक्ट्रा सामानों की नीलामी की जा रही है. इसके अलावा एलन मस्क के ऐलान के बाद ट्विटर ब्लू टिक के लिए आठ डॉलर यानी 719 रुपये हर महीने चार्ज करेगा. यह पैसा आपके फोन और ब्रॉडबैंड के बिल से भी ज्यादा है. वहीं, ट्विटक ने भारत में पैसे लेकर भी ब्लू टिक देना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Brain Drain In Pakistan: पाकिस्तान में 7 लाख 65 हजार लोग नौकरी के लिए विदेश गए, हैरान करती है यह रिपोर्ट