दुनियाभर में कोरोना महामारी के घटते मामलों के बीच आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे तेज हो रही हैं. दफ्तरों में कामकाज की रफ्तार बढ़ रही है. इस बीच ट्विटर (Twitter) के सीईओ ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी दफ्तरों को 15 मार्च से खोलने का एलान किया है. ट्विटर के नए प्रमुख पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने गुरुवार को कहा कि वह इस महीने वैश्विक स्तर पर कार्यालयों को फिर से खोल देंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि अगर लोग चाहें तो वो वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा कि बिजनेस ट्रैवल (Business Travel) को तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना महामारी ( COVID-19 Pandemic) को लेकर दुनिया भर में व्यापार पर काफी असर पड़ा था. कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के क्रम में दुनिया के कई व्यवसाय उनके दफ्तर बंद कर दिए गए थे लेकिन अभी कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद दफ्तरों को फिल से खोला जा रहा है.


15 मार्च से खुलेंगे ट्विटर के सभी दफ्तर


ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने अपने फैसले को लेकर जारी संदेश में लिखा, 'इस वक्त पूरी दुनिया में बहुत कुछ हो रहा है. दुनिया के ज्यादातर देश अब कोरोना महामारी से उबर रहे हैं. ऐसे में हमने बेहद अहम फैसला किया है, जिसे मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूं. हमारे सभी ऑफिस और व्यापारिक यात्रा करीब दो साल से ठप और बंद पड़े हैं. यह एलान करते वक्त मैं काफी खुश और उत्साहित हूं कि हम अपने बिजनेस ट्रैवल और सभी दफ्तर खोलने जा रहे हैं. बिजनेस ट्रैवल तत्काल प्रभाव से शुरू की जा रही है. वहीं कंपनी के सभी दफ्तर 15 मार्च से खोल दिए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उनकी पहली प्राथमिकता अपने कर्मचारियों को सुरक्षित करने की रही.






कर्मचारियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता-पराग अग्रवाल


टेक कंपनी ट्विटर के ज्यादातर दफ्तरों का महामारी की शुरूआत में ही बंद कर दिया गया था और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए वर्क फ्रॉम होम कल्चर को बढ़ावा दिया गया था. कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल का कहना है कि अब हम लोग ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां अपनी लाइफ को लोकल हेल्थ गाइडलाइंस के हिसाब से बिता रहे हैं. सुरक्षा का ख्याल रखते हुए हम ट्रैवल के साथ-साथ कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि जो लोग घर से ही काम करना चाहते हैं वो फिलहाल इसे जारी भी रख सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: भारी बमबारी के बाद रूस का जैपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा, रेडिएशन का खतरा बढ़ा


श्रीलंका: राष्ट्रपति राजपक्षे ने अपने भाई की आलोचना करने पर दो मंत्रियों को निकाला