Twitter Layoffs: एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीदते ही कंपनी में कुछ बड़े फैसले लिए, जिससे हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने कंपनी से लगभग आधे लोगों की छंटनी का फैसला कर लिया. काफी लोगों को नौकरी से निकाल भी दिया गया. वहीं अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ट्विटर उन लोगों को दोबारा वापस कंपनी में बुला रहा है, जिन्हें शुक्रवार को ही कंपनी से निकाला गया गया था.


हिंदुस्तान टाइम्स पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों को वापस बुलाया जा रहा है, उनमें से कुछ को गलती से हटा दिया गया था. दरअसल, प्रबंधन को इस बात का एहसास हुआ कि एलन मस्क के नए विजन को साकार करने के लिए उनमें से कई लोगों की जरूरत होगी, जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.


छंटनी प्रक्रिया में जल्दबाजी दिखाई गई?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद लागत कम करने के लिए इस हफ्ते ईमेल के जरिए करीब 3,700 लोगों को नौकरी से निकाल दिया. अब चूंकि इनमें से कई कर्मचारियों को वापस कंपनी में बुलाया जा रहा है तो इससे पता चला है कि छंटनी की यह प्रक्रिया कितनी जल्दी और अराजक थी.


'इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था'


भारत समेत दुनियाभर में माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी के बीच इसके नए मालिक उद्योगपति एलन मस्क ने अपने कदम को सही ठहराते हुए कहा है कि कंपनी के हर दिन लाखों डॉलर का नुकसान झेलने की स्थिति में उनके पास छंटनी के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था. मस्क ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, "ट्विटर के कार्यबल में कटौती का जहां तक सवाल है तो कंपनी के 40 लाख डॉलर प्रतिदिन का नुकसान उठा रही है तो दुर्भाग्य से हमारे पास कोई विकल्प नहीं रहा."


ट्विटर की पेड सर्विस शुरू


ट्विटर ने एक नई ट्विटर ब्लू सदस्यता योजना शुरू की है, जो किसी भी यूजर के लिए वेरिफिकेशन चेक मार्क की पेशकश करता है. इसके लिए यूजर को $ 8 प्रति माह का भुगतान करना होगा. कंपनी ने यह भी कहा कि वह जल्द ही अन्य सुविधाओं को लॉन्च करेगी, जिसमें कम विज्ञापन, लंबे वीडियो पोस्ट करने की क्षमता और उत्तरों, उल्लेखों और खोजों में प्राथमिकता रैंकिंग प्राप्त करना शामिल है. बता दें भारत में भी यह सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी. मस्क ने एक ट्विटर यूजर के 'भारत में ट्विटर ब्लू सेवा शुरू होने के समय के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में ट्वीट किया, 'उम्मीद है, एक महीने से भी कम समय में.'


ये भी पढ़ें- Twitter अकाउंट्स सस्पेंड को लेकर एलन मस्क का एलान, बोले- अब चेतावनी नहीं मिलेगी, सीधा किया जाएगा निलंबित