Twitter हर दिन कितने Spam अकाउंट हटाता है? अधिकारियों ने किया खुलासा
Spam Accounts: फर्जी खाते और स्पैम बॉट्स को लेकर ही एलन मस्क के साथ कंपनी का मतभेद है. स्पैम खाते की वजह से ही एलन मस्क (Elon Musk) अभी तक सौदे से दूर हैं.
Twitter Spam Accounts: एलन मस्क के साथ ट्विटर का सौदा अभी तक अटका हुआ है. इस बीच स्पैम अकाउंट को लेकर ट्विटर ने बड़ी बात कही है. Twitter ने कहा है कि कंपनी हर दिन 10 लाख स्पैम खातों (Spam Accounts) को हटा देती है. अधिकारियों ने गुरुवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि ट्विटर (Twitter) प्रत्येक दिन 10 लाख से अधिक स्पैम खातों को हटाता है. हानिकारक स्वचालित बॉट्स को कम करने के प्रयासों में ट्विटर की ये नई रणनीति के संकेत हैं क्योंकि अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया कंपनी से अधिक जानकारी देने की मांग की थी.
Spam Accounts की वजह से ही एलन मस्क सौदे से दूर होने की कोशिश कर रहे हैं. टेस्ला के सीईओ ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन फर्जी खाते को लेकर अभी तक मतभेद बरकरार है.
स्पैम बॉट्स को लेकर एलन मस्क की चिंता
फर्जी खाते और स्पैम बॉट्स को लेकर ही एलन मस्क के साथ कंपनी का मतभेद है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने धमकी दी थी कि अगर कंपनी यह नहीं दिखा सकती है कि उसके डेली एक्टिव यूजर्स में से 5 फीसदी से कम स्वचालित स्पैम खाते हैं, तो वह सौदे से दूर चले जाएंगे. मस्क ने पहले भी ट्वीट किया था कि ट्विटर हासिल करने के बाद उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक स्पैम बॉट्स को खत्म करना है.
फर्जी अकाउंट की क्या है समस्या?
फर्जी खातों (Fake Account) की समस्या से ट्विटर और उसके निवेशक भली-भांति परिचित हैं. एलन मस्क ने सबूत पेश किए बिना तर्क दिया था कि ट्विटर ने स्पैम बॉट्स की संख्या को काफी कम करके आंका है. स्वचालित खाते आमतौर पर घोटालों और गलत सूचनाओं को बढ़ावा देते हैं. गौरतलब है कि सालों से फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स की समस्या बनी हुई है. स्पैम बॉट का इस्तेमाल संदेशों को बढ़ाने और दुष्प्रचार फैलाने के लिए भी किया जाता है.
क्या है Twitter स्पैम बॉट्स?
स्पैम बॉट्स (Spam Bots) सामान्य अकाउंट की तरह ही होते हैं लेकिन इसे अलग तरीके से ऑपरेट किया जाता है. एक तरह से ये क्लोन अकाउंट होते हैं. सामान्य अकाउंट की तरह इसमें भी लाइक, रिट्वीट जैसे ऑप्शन होते हैं. ये किसी खास सिस्टम के जिरिए ऑपरेट किए जाते हैं. इसका मकसद किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना होता है. इसके जरिए भ्रामक एजेंडा फैलाया जाता है. चुनावों में भी इस तरह के अकाउंट के इस्तेमाल के आरोप लग चुके हैं. बहरहाल ट्विटर (Twitter) बॉट्स को हटाए जाने को लेकर ही एलन मस्क (Elon Musk) के साथ अभी तक डील फाइनल नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:
Russia-Ukraine War: यूक्रेन की लड़ाई में क्या होगा अब व्लादिमीर पुतिन का अगला कदम ?