अमेरिकी चुनाव को लेकर ट्विटर ने किया खुलासा, 3 लाख ट्वीट को बताया फर्जी
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर ट्वीटर ने एक खुलासा किया है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का कहना है कि चुनाव में गुमराह करने के लिए लगभग 3 लाख ट्वीट किए गए.
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में बाइडेन को 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट और ट्रंप को 232 मिले हैं, जबकि जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जरूरत होती है. वहीं ट्विटर ने जानकारी दी है कि 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से संबंधित लगभग 3 लाख ट्वीट भ्रामक सामग्री के लिए चिह्नित किए गए हैं.
जानकारी देते हुए स्पुतनिक ने बताया कि सिविक इंटीग्रिटी पॉलिसी के तहत लगभग 3 लाख ट्वीट भ्रामक सामग्री के लिए चिह्नित किए गए हैं. स्पुतनिक का कहना है कि चुनाव नीति पर 12 नवंबर के अपडेट में ट्विटर ने जानकारी दी है कि विवादित और संभावित रूप से गुमराह करने वाले लगभग 3 लाख पोस्ट किए गए थे.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का कहना है कि 'इस समय के दौरान किए गए सभी ट्वीट अमेरिकी चुनाव-संबंधी ट्वीट्स में से 0.2 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं.' स्पुतनिक का कहना है कि एडवाइजरी 27 अक्टूबर को लागू की गई थी और 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव से एक सप्ताह बाद 11 नवंबर तक चली थी.
ट्विटर ने जानकारी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दो सप्ताह में अपने लगभग 89 फॉलोवर्स को कम से कम 50 ट्वीट और रीट्वीट किए. चुनावी गलत सूचना के प्रसार से निपटने के लिए मंच ने कई प्रयास किए. जिसमें कई 'आधिकारिक स्रोतों' से उपलब्ध कराए गए डेटा समर्थित 'पूर्व-बंक' संकेतों को भी शामिल किया गया.
फिलहाल अमेरिकी चुनाव के दौरान काफी अराजक माहौल देखा गया, जिसमें ट्रम्प और राष्ट्रपति-चुनाव जीतने वाले जो बिडेन के बीच एक करीबी लड़ाई देखी गई. वहीं चुनाव में हार मिलने के बाद भी ट्रम्प ने हार मानने से इनकार कर दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः बैन के बावजूद दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में चले पटाखे, प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा