Elon Musk: एलन मस्क के टेकओवर के बाद रिस्टोर होगा डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट? Twitter ने जारी किया ये बयान
Donald Trump Twitter Account: डोनाल्ड ट्रंप के इस वायरल बयान पर ट्विटर मैनेजमेंट की तरफ से एक बयान जारी किया गया. जिसमें ट्विटर ने ये साफ किया कि ये जो बयान सर्कुलेट हो रहा है, वो फर्जी है
Donald Trump Twitter Account: एलन मस्क अब बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए मालिक हैं. ट्विटर में एंट्री के बाद ही उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल समेत टॉप लेवल पर बैठे कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से एक स्टेटमेंट सामने आाया, जिसमें एलन मस्क को बधाई दी गई थी. साथ ही स्टेटमेंट में ये भी दावा किया गया था कि एलन मस्क के टेकओवर के बाद उनका ट्विटर अकाउंट रिस्टोर कर दिया जाएगा. जिसे अब ट्विटर ने फेक स्टेटमेंट बताया है.
दरअसल एलन मस्क ने अपनी डील के मुताबिक ट्विटर को टेकओवर कर लिया है. डील कैंसिल करने के कुछ हफ्तों बाद मस्क ने एक बार फिर ट्विटर में दिलचस्पी दिखाई और अब उसके मालिक बन चुके हैं. टेकओवर करते ही ट्विटर के तमाम बड़े अधिकारियों की छुट्टी हो गई. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि एलन मस्क ट्विटर पॉलिसी में भी कई तरह के बदलाव कर सकते हैं.
क्या था वायरल स्टेटमेंट?
ट्विटर ने अपनी इसी पॉलिसी के तहत डोनाल्ड ट्रंप को कई बार चेतावनी दी, लेकिन वो नहीं माने. जिसके बाद ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया. अब एलन मस्क के टेकओवर के बाद ट्रंप के नाम से एक स्टेटमेंट सामने आया. ट्रंप के नाम से इस स्टेटमेंट में एलन मस्क को ट्विटर संभालने की बधाई दी गई थी. साथ ही लिखा गया था- "मुझे ट्विटर मैनेजमेंट की तरफ से बताया गया है कि मेरा अकाउंट फिर से रिस्टोर किया जा रहा है. सोमवार तक ये फिर से एक्टिव हो जाएगा. देखते हैं क्या होता है."
ट्विटर ने सामने आकर दी सफाई
डोनाल्ड ट्रंप के इस वायरल बयान पर ट्विटर मैनेजमेंट की तरफ से एक बयान जारी किया गया. जिसमें ट्विटर ने ये साफ किया कि ये जो बयान सर्कुलेट हो रहा है, वो फर्जी है. ट्विटर ने कहा- डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से एलन मस्क के ट्विटर को टेकओवर करने को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. सर्कुलेट हो रहा ये बयान फर्जी है.
Tweet retracted. No statement from Donald Trump on Elon Musk’s takeover of Twitter has been released. This was a fake statement circulating. Error regretted. pic.twitter.com/PkLm6UtqRj
— ANI (@ANI) October 28, 2022
ट्रंप का ट्विटर अकाउंट क्यों हुआ था सस्पेंड?
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप लगे थे. जब अमेरिका के कैपिटल हिल में हिंसा फैल गई थी, तब ट्रंप पर अपने समर्थकों को भड़काने का आरोप लगा था. ये वो दौर था जब ट्रंप चुनाव हार चुके थे और बाइडेन के नाम का ऐलान हो रहा था. तब ट्विटर ने उनका अकाउंट स्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया था. ट्विटर के अलावा फेसबुक और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी ट्रंप के अकाउंट ब्लॉक कर दिए थे. ट्विटर की तरफ से कहा गया कि हिंसा को बढ़ावा देने के चलते ट्रंप का अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है.
एलन मस्क के आने के बाद से ही इस बात पर खूब चर्चा है कि ट्विटर अपनी पॉलिसी बदलेगा या फिर नहीं. फिलहाल इसे लेकर एलन मस्क या फिर ट्विटर मैनेजमेंट की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. हालांकि एलन मस्क ने ट्विटर संभालने के बाद ट्वीट किया है कि "पक्षी आजाद हो गया है..."
ये भी पढ़ें - एलन मस्क ने संभाली Twitter की कमान, पराग अग्रवाल को हटाने के बाद बोले- आजाद हुआ पक्षी