Twitter: ट्विटर ने एलन मस्क के जेट को ट्रैक करने वाले व्यक्ति का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया
Twitter: एक इंटरव्यू में, स्वीनी ने कहा कि वे जिन 30 ट्विटर अकाउंट को चला रहे थे, जिसमें उनके व्यक्तिगत अकाउंट के साथ में वे सभी अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए थे.
Twitter: ट्विटर Inc. ने कई अकाउंट को निलंबित कर दिया है जो फ्लाइट डेटा का इस्तेमाल करके एलन मस्क के निजी जेट को ट्रैक कर रहे थे. एलन मस्क ने पिछले महीने कहा था कि वो किसी भी ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड नहीं करेंगे, भले ही ओ अकाउंट सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं हो. उन्होंने कहा था कि बोलने की आजादी के प्रति यह उनकी प्रतिबद्धता है.
मस्क ने पिछले महीने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि वह अकाउंटस् पर बैन नहीं लगाएंगे, भले ही उन्होंने इसे सुरक्षा जोखिम के रूप में देखा हो. मस्क ने कहा था कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया
न्यूयॉर्क में बुधवार की सुबह, @elonjet नाम के एक पेज ने एक मैसेज दिखाया जिसका अकाउंट संस्पेंड हो गया था. क्योंकि इस अकाउंट ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया. यह अकाउंट 2020 से 20 वर्षीय जैक स्वीनी द्वारा चलाया जा रहा था, जो मार्क जुकरबर्ग और अन्य मशहूर हस्तियों के निजी जेट को ट्रैक करने वाले अन्य ट्विटर खातों को भी चला रहा था.
वहीं, एक इंटरव्यू में, स्वीनी ने कहा कि वे जिन 30 ट्विटर अकाउंट को चला रहे थे, उसमें उनके व्यक्तिगत अकाउंट के साथ में वे सभी अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए हैं.
ट्विटर के सालाना बजट में कटौती
एलन मस्क ने अक्टूबर के आखिर में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था और इस दौरान मस्क ने ट्विटर में कई सारे बदलाव करने का निर्णय लिया है. मस्क ने कंपनी में विश्वास और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों सहित ट्विटर के कार्यबल में बड़े पैमाने में कटौती की है. इसके अलावा एलन मस्क के ऐलान के बाद ट्विटर ब्लू टिक के लिए आठ डॉलर यानी 719 रुपये हर महीने चार्ज करेगा. यह पैसा आपके फोन और ब्रॉडबैंड के बिल से भी ज्यादा है. वहीं, ट्विटर ने भारत में पैसे लेकर भी ब्लू टिक देना शुरू कर दिया है.
वहीं, ट्विटर का स्वामित्व एलन मस्क के पास आने के बाद उनके बयानों और उनके ट्वीट की वजह से काफी चर्चा में है. एलन की कोशिश है कि ट्विटर के जरिए मोटी कमाई की जाए. इसी के तहत खबर आई थी कि मस्क ने ट्विटर के ऑफिस के किचन अपलाइंस और फर्नीचर आदि चीजों की नीलामी कर रहे हैं. एलन मस्क ट्विटर के ऑफिस के सामानों की 17 जनवरी को ऑनलाइन नीलामी करने जा रहे हैं.