Elon Musk Hindi Tweets: नेटिजन्स शनिवार को ट्विटर के नए प्रमुख एलन मस्क के हिंदी में ट्वीट करने से हैरान थे. उन ट्वीट्स में सोशल मीडिया यूजर विशेष रूप से कर्मचारियों की भारी छंटनी और ट्विटर के लिए उनके नए नियमों और विनियमों पर चर्चा कर रहा था. हैशटैग #TwitterLayoffs के साथ पोस्ट को एक अकाउंट से शेयर किया गया है जो पहली नजर में टेक अरबपति के हैंडल जैसा लग रहा था. हालांकि, कुछ देर बाद पता चला कि यूजरनेम @iawoolford ने अपने हैंडल का नाम बदलकर यह भ्रम पैदा करने की कोशिश की थी. वहीं अब इस अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है.


शुरू में तो बहुत से लोगों को यह लग रहा था कि एलन मस्क ने खुद ही यह सब ट्वीट किए हैं. यही कारण रहा है कि इनमें से कई पोस्ट एक झटके में ही वायरल भी हो गए. लोगों ने पोस्ट पर रिएक्ट करना भी शुरू कर दिया. चलिए आपको ऐसे ही कुछ ट्वीट बताते हैं, जो उस अकाउंट से किए गए. 


यूजर ने किए मजेदार ट्वीट


यूजर ने एलन मस्क का नाम बदलकर एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था, "ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे” गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे." एक अन्य ट्वीट में लिखा था, "यह चिड़िया बिक गई है." ट्विटर यूजर ने वायरल "गवर्नमेंट बिक गई" मीम की नकल करते हुए लाइन का इस्तेमाल किया. वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा, "इस बार झाडू चलेगी, इस बार झाडू चलेगी! भ्रष्ट ट्विटर पर लगेगी झाड़ू !!" 


पोस्ट में एक बॉलीवुड एंगल भी था, जिसमें शाहरुख खान का एक फेमस डायलॉग इस्तेमाल किया गया. पोस्ट में लिखा था, "इस तरह की छोटी चीजें बड़े देशों में होती रहती हैं... है ना?" उन्होंने पवन सिंह के एक प्रसिद्ध भोजपुरी गीत - "कमरिया करे लापलप, की लॉलीपॉप लागेलु" का भी इस्तेमाल किया.


आखिर में सस्पेंड हो गया अकाउंट...


ट्विटर यूजर @iawoolford ने अपना ट्विटर नाम एलन मस्क कर दिया और बायो भी बदल ली और उसके बाद हिंदी में ट्वीट किए. हर किसी को यही लगा कि यह ट्वीट एलन मस्क ने किए, जिसकी वजह से बहुत कन्फ्यूजन भी हुआ. इतना ही नहीं यूजर ने अपनी DP और कवर फोटो तक वही लगाई है, जो एलन मस्क के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लगी है. हालांकि, दोनों अकाउंट में काफी कुछ अलग था, जो टेक्निकली बदला नहीं जा सकता था. बहरहाल, अब ट्विटर ने @iawoolford नाम के इस यूजर को सस्पेंड कर दिया है.


ये भी पढ़ें- एलन मस्क का Twitter अकाउंट हैक होने को लेकर जमकर हुई सोशलबाजी, भोजपुरी के ट्वीट भी हुए वायरल- ये है पूरा माजरा