Twitter Takes Back Official Blue Checkmark: ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) इस प्लेटफॉर्म को लेकर कई प्रयोगों के दौर से गुजर रहे हैं. इस बीच कंपनी ने एक प्रयोग किया और फिर उस पर एलन मस्क का जो जवाब आया, उससे मामला तमाशे में बदल गया. हुआ यूं कि बुधवार (9 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत देश की प्रमुख राजनीतिक और खेल जगत से जुड़ी हस्तियों के ट्विटर प्रोफाइल में टिक के साथ ऑफिशियल लेबल (Twitter Official Label) जोड़ा गया लेकिन कुछ ही समय बाद, यह वापस ले लिया गया. यानी चट फैसला, झट वापसी! 


इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, मामले को लेकर मस्क का हैरानी भरा जवाब आ गया. हालांकि, उन्होंने एक यूजर की पोस्ट पर रिप्लाई के जरिये यह जवाब दिया. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा, ''कृपया ध्यान दें कि ट्विटर आने वाले दिनों में बहुत सारी मूर्खतापूर्ण चीजें करेगा. हम वही रखेंगे जो काम करता है और जो नहीं करता उसे बदल देते हैं.'' 



इस यूजर की पोस्ट पर दिया मस्क ने जवाब


दरअसल, ट्विटर के बायो में खुद को वेब वीडियो प्रोड्यूसर बताने वाले एक यूजर माकस ब्राउनली ने अपनी प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, ''तो अब दो सत्यापित टिक हैं, एक जो आपकी प्रोफाइल के आगे रिप्लाई, रीट्वीट और हर जगह दिखाई देता है. इसका मतलब है कि आप ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर हैं. दूसरा 'ऑफिशियल' है जो चुनिंदा प्रोफाइल और टाइमलाइन पर दिखाई देता है.''




मस्क के रिप्लाई पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं


यूजर का जवाब देते हुए मस्क ने पहले लिखा- आई जस्ट किल्ड इट यानी मैंने अभी इसे खत्म कर दिया और दूसरे जवाब में ट्विटर की ओर से आने वाले दिनों में बहुत सारी मूर्खतापूर्ण चीजें करने की बात लिखी. ब्राउनली ने बाद में एक और ट्वीट कर जानकारी दी कि ऑफिशियल टिक चला गया है. देखते ही देखते एलन मस्क के ट्वीट पर ढेर सारे मजेदार रिप्लाई की बाढ़ आ गई. रियान नाम के यूजर ने लिखा, ''मुझे कैसे पता चलेगा कि यह असली एलन ट्वीट कर रहा है? आपका 'ऑफिशियल' बैज कहां है?'






एक यूजर ने लिखा, ''कोई बात नहीं अगर आखिर में हम सत्यापित हो जाते हैं.'' एरिका नाम की यूजर ने लिखा, ''यह एक नए पति के साथ नए सिरे से शुरुआत करने जैसा है…''


ट्विटर की अधिकारी ने दी थी ये जानकारी


बता दें कि इससे पहले ट्विटर की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्विटर पर कहा, ‘‘बहुत से लोगों ने पूछा है कि वह ब्लू चेकमार्क वाले ट्विटर ब्लू ग्राहकों (सब्सक्राइबर्स) और ‘ऑफिशियली’ सत्यापित अकाउंट के बीच अंतर कैसे करेंगे. यही कारण है कि हम कुछ अकाउंट्स के लिए ‘ऑफिशियल’ लेबल पेश कर रहे हैं.’’


यह भी पढ़ें- UK Politics: आरोपों के बाद ऋषि सुनक के करीबी मंत्री ने दिया इस्तीफा, विपक्ष का आरोप-पीएम की खराब समझ और नेतृत्व