नई दिल्ली: सोशल मीडिया बड़े कमाल की चीज़ है. यहां कब, क्या हो जाए, इसके बारे में पहले से कोई अंदाज़ा लगाना नामुमकिन हैं. आमतौर पर ट्विटर पर सारी दुनिया के यूज़र्स अपने विचार साझा करते हैं और एक दूसरे से बात चीत भी करते हैं. लेकिन क्या हो जब ट्विटर खुद ही वार्तालाप करने लगे. दरअसल ऐसा ही कुछ हुआ है ट्विटर और अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के बीच.


ट्विटर के आधिकारिक हैंडल और नासा के आधिकारिक हैंडल के बीच बीती रात दोस्तों की तरह काफी बातचीत हुई. इस दौरान ट्विटर ने नासा से कई सवाल किए. दोनों के बीच काफी मज़ेदार चर्चा हुई. अब ये दोनों के बीच की ये बातचीत सुर्खियों में हैं.



यहां पढें पूरी बातचीत
ट्विटर ने नासा को टैग करते हुए लिखा, "आप ऊपर हैं?


इस पर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने जवाब दिया, "अरे, ट्विटर! क्या हो रहा है."


फिर ट्विटर ने पूछा, "धरती से ट्वीट कर रहा हूं. तुम्हारा क्या हाल."


नासा ने जवाब दिया, "बढ़िया, हम पृथ्वी से प्यार करते हैं. जरा देखो इसे."


ट्विटर ने फिर सवाल किया और पूछा, "ऊपर वाईफाई कैसा चल रहा है और तुम्हारा पसंदीदा स्नैक क्या है."


नासा ने जवाब दिया, ""वाईफाई ठीक ठाक है! हमारे कुछ नासा के एस्ट्रोनॉट्स वहां ऊपर से ट्वीट कर सकते हैं! पसंदीदा स्नैक? लॉन्च मीट."


ट्विटर ने सवाल किया, "तो, मार्स?"


नासा ने जवाब दिया, "बिल्कुल, हमारा @NASAPersevere रोवर जुलाई में लॉन्च हो रहा. हमारे साथ देखोगे?


इस पर ट्विटर ने लिखा, "ये एक डेट है."


इसके बाद नासा ने एक GIF शेयर किया, जिसमें एक एस्ट्रोनॉट दिल का आइकन बनाता नज़र आया.