ट्विटर हटाएगा अमेरिकी राष्ट्रपति की Covid-19 से मौत की कामना वाले कंटेट्स, यूजर्स को दी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही कोरोना महामारी के तौर तरीकों को लेकर आलोचना के केंद्र में रहे हैं. शुक्रवार को संक्रमण की पुष्टि के बाद सोशल मीडिया यूजर ने महामारी की गंभीरता को हल्के में लेने पर अपना गुस्सा निकाला.
शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद ट्विटर ने बड़ा बयान दिया है. उसने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की मौत की कामना करनेवाले ट्वीट उसकी नीतियों का उल्लंघन है. और हो सकता है उसका अंजाम यूजर के अकाउंट्स सस्पेंशन की सूरत में सामने आए.
ट्रंप की मौत की कामना के ट्वीट पर बड़ा बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही कोरोना महामारी के तौर तरीकों को लेकर आलोचना के केंद्र में रहे हैं. शुक्रवार को संक्रमण की पुष्टि के बाद सोशल मीडिया यूजर ने महामारी की गंभीरता को हल्के में लेने पर अपना गुस्सा निकाला. उनके स्वास्थ्य को लेकर यूजर ने अपने अलग-अलग कमेंट्स जाहिर किए. कुछ लोगों ने उनका स्वास्थ्य बिगड़ने की कामना की तो कुछ यूजर ने संक्रमण से उनकी मौत होने की उम्मीद जताई.
मामला सामने आने के बाद ट्विटर ने कहा ने कहा है कि उनकी मौत की कामना वाले सभी ट्वीट को हटा दिया जाएगा. उसने इस सिलसिले में अपनी कंपनी के नियमों का हवाला दिया है. ट्विटर ने कहा, "इस तरह के सभी ट्वीट ट्विटर की 'अपमानजनक व्यवहार नीति' का उल्लंघन करते हैं और हो सकता है नियमों के उल्लंघन पर ऐसे यूजर का अकाउंट्स सस्पेंड कर दिया जाए."
ट्विटर ने प्लेटफॉर्म से कंटेट्स हटाने की कही बातtweets that wish or hope for death, serious bodily harm or fatal disease against *anyone* are not allowed and will need to be removed. this does not automatically mean suspension. https://t.co/lQ8wWGL2y0 https://t.co/P2vGfUeUQf
— Twitter Comms (@TwitterComms) October 2, 2020
ट्विटर के एक प्रवक्ता ने गार्जियन अखबार से कहा है कि उसकी नीति ट्रंप समेत सभी यूजर के लिए अप्रैल से लागू है. ट्विटर के ऐलान के बाद कई ट्विटर यूजर खासकर उपेक्षित समुदाय अपनी शिकायत दर्ज कराने आगे आए. उन्होंने कहा कि ट्वविटर के प्लेटफॉर्म पर लगातार उनको गाली दी जाती है. यहां तक कि उन्हें सप्ताह में या रोजाना मौत की धमकी भी मिलती है. सोशल मीडिया यूजर की शिकायत के बाद कंपनी ने आरोपों का खंडन किया. उसने भ्रम दूर करते हुए साफ किया कि किसी के खिलाफ इस तरह के दुर्भावनापूर्ण कंटेट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. ट्विटर ने कहा, "किसी की मौत की कामना करनेवाले या नुकसान पहुंचानेवाले ट्वीट की इजाजत नहीं दी जाएगी. और उसे हटाने की जरूरत होगी.
Covid-19 ने नींद पर भी डाला बुरा असर, शोध में बीमारी और सपनों के बीच संबंध का हुआ खुलासा
Weight loss: क्या लंच के बाद अनहेल्दी कार्बोहाइड्रेट के सेवन को रोकने से मिलेगी मदद