नई दिल्ली: फेसबुक के बाद अब ट्विटर ने अहम कदम उठाते हुए कोरोना पर बने मीम्स, झूठी अफ़वाहें हटाने का फैसला ले लिया है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने जानकारी दी कि कोरोना से जुड़ी गलत बातें, झूठे फैक्ट्स, भद्दा मज़ाक ट्विटर से हटा दिया जाऐगा. माना जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्विटर ने ये कदम उठाया है.


इसके साथ ही ट्विटर ने कहा कि जातिवाद पोस्ट को भी डिलीट कर दिया जाएगा. ट्विटर ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि हर उस तरीके के ट्वीट को डिलीट कर देगा जो गाइडलाइंस के खिलाफ हो.


आइये जानते है कि गाइडलाइंस के अनुसार कौन से ऐसे ट्वीटस है जो डिलीट हो सकते है.




  • ट्विटर हर उस ट्वीट को डिलीट कर देगा जो सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशनुसार के खिलाफ हो.

  • वो ट्वीट जो कोरोना का इलाज करने का दावा कर रही हो लेकन असल में इलाज ना हो, ट्विटर इस तरह के ट्वीट को भी डिलीट कर देगा.

  • हर वो ट्वीट जो जातिवाद का जिक्र करता हो या दूसरे देशों के साथ कोरोना के चलते व्यापार ना करने की बात करता हो उसे भी ट्विटर अपने हैंडल से हटाने का दावा कर रहा है.


बता दें कि दुनियाभर में करीब 8 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही लाखों की तादाद में वायरस की चपेट में है लोग. कोरोना एक गंभीर मसला है जिसको देखते हुए ट्विटर इस तरह का फैसला उठा रहा है.


एक क्लिक-पूरी खबर: जानिए कोरोना वायरस को लेकर आज देश में क्या-क्या हुआ है


कोरोना वायरस: चीन से आयी अच्छी खबर, पहली बार कोई घरेलू मामला सामने नहीं आया