नई दिल्ली: दो बड़े धूमकेतु पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं हालांकि ये पृथ्वी से टकराएंगे नहीं बल्कि नजदीक से गुजर जाएंगे. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि इन धूमकेतुओं का आकार बुर्ज खलीफा जितना बड़ा है.


आपको बता दें कि बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धूमकेतु का साइज क्या होगा. हालांकि ये पहली बार है जब कोई धूमकेतु पृथ्वी के इतने नजदीक से गुजरने वाला है.


एक धूमकेतु का पता नासा को साल 2000 में चला था जबकि दूसरे धूमकेतु का पता साल 2010 में चला था.





नासा ने ऐसी किसी भी आशंका को खारिज कर दिया है कि ये धूमकेतु हमारे ग्रह के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. ये धरती से करीब 3.5 मिलियन मील की दूरी से गुजर जाएंगे. नासा के मुताबिक जब से सोलर सिस्टम का निर्माण हुआ है तभी से ये धूमकेतु ऐसे ही हैं.


इस बीच एक अन्य धूमकेतु सूरज की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इस धूमकेतु को हाल ही में तलाश किया गया है. हालांकि ये वाला धूमकेतु पृथ्वी से काफी दूर से गुजरेगा. माना जा रहा है कि ये सूरज से टकराने के बाद एक बार फिर से अंतरिक्ष में चला जाएगा.