एक्सप्लोरर
Advertisement
Viral Video: जब होटल की 25वीं मंजिल से कूद गए दो युवक, देखिए आगे क्या हुआ?
सोशल मीडिया पर इन दिनों लोग एक –दूसरे से ज्यादा लाइक्स और शेयर पाने के लिए किसी भी हद को पार कर जाते हैं. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते है.जिसमें स्टंट करते हुए कई लोगों ने अपनी जान गवां दी. अब ऐसा ही एक और चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें दो शख्स एक होटल की 25वीं मंजिल से छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
अमेरिकी का शहर नेशविले एक बार फिर एक हैरतअंगेज घटना का गवाह बना है. दो लोग शहर के होटल ग्रैंड हयात के रूफटॉप बार से नीचे कूद गए. जिसके बाद होटल में मौजूद लोगों में पैनिक की स्थिति बन गई. लोकल पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक होटल के रुफटॉप बार में मौजूद दो लोगों ने अचानक ही नीचे की तरफ छलांग लगा दी, जिसे देखकर सभी लोग भौचक्के रहे गए.
25वीं मंजिल से दो युवकों ने लगाई छलांग
घटना के चश्मदीदों के मुताबिक दोनों ही लोग होटल की छत के किनारे पर पहुंचे और अचानक से 25वें फ्लोर से नीचे छलांग लगा दी. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. नेशविले पुलिस की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक दो लोग होटल के रूफटॉप पर पहुंचे थे और वहां से नीचे छलांग लगा दी. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
BASE JUMPERS AT THE GRAND HYATT NASHVILLE #nashvillenews pic.twitter.com/PJf6qfxStx
— Amanda Bagley (@AmandaReality) January 2, 2021
दोनों युवक थे बेस जम्पर
जैसे ही दोनों ने 25वीं मंजिल से नीचे छलांग लगाई, मौके पर मौजूद लोगों ने डर की वजह से चीखना शुरू कर दिया. दरअसल छलांग लगाने वाले दोनों युवक बेस जम्पर थे.जिन्होंने छलांग लगाने के तुरंत बाद अपना पैराशूट खोला और रात के अंधेरे में गुम हो गए. थोड़ी देर बाद दोनों को पास के ही पार्किंग एरिया में उतरते देखा गया था. लैंडिंग के बाद दोनों पास में ही खड़ी एक कार में सवार हुए और वहां से गायब हो गए. वहीं इस पूरी घटना को मौके पर मौजूद एक शख्स ने अपने फोन कैमरा से शूट कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हालांकि पुलिस अभी तक इन दोनों बेस जंपर्स का पता नहीं लगा पाई है. वहीं इस घटना के बाद होटल सिक्योरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही जंपर्स होटल में गेस्ट थे. आपको बता दें कि बेस जंपिंग और स्काई डाइविंग दोनों बिल्कुल अलग होती हैं. बेस जंपिंग में इमारतों, टावर्स जैसी ऊंपी जगहों से पैराशूट के साथ छलांग लगाई जाती है जबकि स्काई डाइविंग में प्लेन या फिर हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई जाती है.
ये भी पढ़ें-
ये है 75 हजार रुपये की कीमत वाली चायपत्ती, जानिए क्या है खासियत और क्यों हैं दुनियाभर में डिमांड
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion