पाकिस्तान: बलूचिस्तान में हिंदुओं के लिए होली पर दो दिन की छुट्टी, सरकार ने किया एलान
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंदुओं के लिए सरकार ने विशेष तोहफा दिया है.सूबे की सरकार ने होली के मौके पर 9-10 मार्च को छुट्टी का एलान किया है.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की सरकार ने सद्भावना के तौर पर हिंदुओं को विशेष तोहफा दिया है. बलूच सरकार ने हिंदु समुदाय के लिए होली पर दो दिन की छुट्टी का एलान किया है. रविवार को नोटिफिकेशन जारी कर मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने इसकी घोषणा की. सरकार ने हिंदुओं को होली की शुभकामना देते हुए त्योहार को प्यार और भाईचारे के साथ मनाने की कामना की है.
बलूचिस्तान में हिंदुओं को दो दिन की छुट्टी
2016 में सिन्ध सरकार ने ऐसा पहली बार किया था. उसने होली पर हिंदु समुदाय के लिए छुट्टी का एलान किया था. पाकिस्तान में ज्यादार हिंदु सिंध सूबा में रहते हैं. जहां उनकी आबादी पाकिस्तान की 200 मिलियन जनसंख्या का 2 फीसद है. मगर होली पर बलूचिस्तान ने हिंदुओं को छुट्टी देकर धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश की है. मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने कहा, "देश और सूबे की प्रगति में हिंदू समुदाय का विशेष योगदान रहा है. उन्हें बहुसंख्यक आबादी की तरह धार्मिक स्वतंत्रता और समानता का हक हासिल है."
Holidays announced by the government of #Balochistan for #Hindu community to celebrate #Holi pic.twitter.com/I3Axy0Ldgo
— Asim Ahmed khan (@AsimKhanjourno) March 8, 2020
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को होली के मौके पर हिंदू समुदाय को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''हमारे हिन्दू समुदाय को रंगों के त्यौहार होली की बधाई.''
Wishing all our Hindu community a very happy and peaceful Holi, the festival of colours.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 9, 2020
भारत में हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जाता है त्योहार
भारत में आम तौर पर होली का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. रंगों का त्योहार होली पर रंग, अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देते हैं. भारत में हिंदुओं के लिए होली धार्मिक त्यौहार माना जाता है. होली के मौके पर सरकारी छुट्टी होती है. माना जाता है कि होली के साथ ही सर्दी का मौसम खत्म होने को आता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, होली फागुन के बाद मार्च में मनाई जाती है.
Ground Report: वृंदावन में होली की धूम, भक्तों पर हो रही रंगों की बौछार
Aaj Ka Panchang : 9 मार्च 2020 का पंचांग, जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय