लंदन: ब्रिटेन के गैटविक एयरपोर्ट के हवाईक्षेत्र में दो ड्रोन देखे जाने के बाद गुरुवार को इसके कारण 760 फ्लाइट्स कैंसिल करना पड़ा. इसके कारण लगभग 1.10 लाख यात्री यात्रा नहीं कर पाए. ड्रोन्स के देखे जाने के बाद से ही एयरपोर्ट का रनवे बंद रखा गया है. एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि रनवे तब तक नहीं खुलेगा जब तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से हरी झंडी न मिल जाए.
'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, छुट्टियों के सीजन के दौरान यात्रा करने या रिश्तेदारों से मिलने के लिए गैटविक जाने वाले लोगों को अपनी-अपनी उड़ान सेवाओं के स्टेटस की जांच करने की सलाह दी गई है.यात्रियों को उड़ानों में देरी का सामना करना पड़ रहा है. कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.
एयरपोर्ट पर ऐसी स्थिति कब तक बनी रहेगी इसके बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं है. एयरलाइंस कंपनियां प्रभावित यात्रियों को होटल में आवास और वैकल्पिक यात्रा विकल्प प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी यात्रियों ने उड़ानों को लंदन, हीथ्रो, लुटोन और मैनचेस्टर सहित अन्य ब्रिटिश हवाईअड्डों की ओर मोड़े जाने की जानकारी दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार रात नौ बजे एयरपोर्ट के ऊपर ड्रोन्स देखे गए थे. इसके बाद से एयरपोर्ट पर यात्रा रोके जाने का यह तीसरा दिन है. एयरपोर्ट प्रशासन जल्द से जल्द उड़ान सेवा शुरू करने के लिए सेना की भी मदद ले सकता है. एयरपोर्ट पर बंद की स्थिति बुधवार रात से बनी हुई है.
यह भी पढ़ें-
अमेरिका: IS के हार के दावे के बीच सीरिया से देश लौटे रहे जवान, मैटिस ने ट्रंप को कहा अलविदा
प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने की मांग पर नितिन गडकरी बोले- कोई दिलचस्पी नहीं है