सऊदी अरबः दोस्त की हत्या के जुर्म में दो भारतीयों का सिर कलम
सऊदी अरब में पंजाब के दो नागरिकों को एक अन्य भारतीय की हत्या के जुर्म में सर कलम कर दिया गया है. सऊदी के कानूनों के मुताबिक शव परिवार को नहीं सौंपे जाएंगे.
रियाद: सऊदी अरब में दो भारतीय नागरिकों को हत्या के जुर्म में फांसी दे गई है. दोनों पर आरोप था कि उन्होंने वहां अपने एक दोस्त की हत्या कर दी थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन दोनों की फांसी की पुष्टि की है. दोनों व्यक्ति पंजाब के रहने वाले थे.
होशियारपुर के सतविंदर कुमार और लुधियाना के हरजीत सिंह एक अन्य भारतीय नागरिक की हर्या के जुर्म में सजायाफ्ता थे. दोनों को इसी साल 28 फरवरी को फांसी की सजा सुनाई गई. फांसी पर चढ़ाने से पहले भारतीय दूतावास को सूचना नहीं दी गई थी.
पैसे के विवाद को लेकर तीनों दोस्तों के बीच मामला उलझ गया और दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे की हत्या कर दी. गिरफ्तारी के बाद पहले तो इन्हें वापस भारत भेजा जा रहा था लेकिन फिर हत्या के सबूत मिलने के बाद रोक लिया गया.
तीनों ने यह पैसा लूट के जरिए जमा किया था. दोनों के शव परिवार को नहीं भेजे गए क्योंकि यह सऊदी के कानूनों के खिलाफ है. विदेश मंत्रालय ने पत्र लिखकर मृतक की पत्नी को यह जानकारी दी है.
नेपाल में ‘पबजी’ गेम पर लगा बैन, खेलते पकड़े जाने पर होगी गिरफ्तारी
बेमौसम बारिश और आंधी का कहर, पीएम मोदी ने दिया मदद का भरोसा