China Covid Curbs : दुनिया में कोरोना का कहर अब धीरे धीरे कम हो रहा है. हालांकि अभी भी इससे खतरा पूरी तरह टला नहीं है. हाल ही में COVID-19 के कारण चीन की राजधानी बीजिंग में दो पूर्व चीनी पत्रकारों की मृत्यु हो गई है. स्थानीय मीडिया ने इसकी रिपोर्ट आज (16 दिसंबर) दी है. 7 दिसंबर को अधिकांश महामारी नियंत्रण नीतियों को हटाए जाने के बाद से पहली मौत रिपोर्ट में दर्ज हुई है.
वित्तीय पत्रिका कैक्सिन के अनुसार, पीपल्स डेली के 74 साल के पूर्व रिपोर्टर यांग लियांगहुआ का 15 दिसंबर को निधन हो गया, जबकि चाइना यूथ डेली के पूर्व संपादक झोउ झिचुन का निधन 8 दिसंबर को हो गया था. वह 77 साल के थे.
7 दिसंबर को किए ते नियमों में बदलाव
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग ने 7 दिसंबर को कई नियमों में बदलाव किए थे. इसके बाद से किसी भी आधिकारिक COVID मौत की सूचना नहीं दी थी. आखिरी आधिकारिक मौत 3 दिसंबर को शेडोंग और सिचुआन इलाको में दर्ज की गई थी.
पहले भी मचा था कोहराम
इसके पहले भी कोरोना के नियमों में ढिलाई देने पर चीन में कोहराम मच गया था.जिनपिंग सरकार को कोविड केयर सेंटर की संख्या में बढ़ोत्तरी करने पड़े थे. इसके अलावा अस्पतालों को स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किये गए थे. राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सरकार ने साफ किया था, वह कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. चीन में विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए अब सरकार लॉकडाउन या क्वारंटीन जैसे सख्त नियमों का लागू नहीं करेगी. सरकार अब कोविड जीरो पॉलिसी के सख्त नियमों जैसे लॉकडाउन, क्वारंटाइन या यात्रा पर बैन लगाने की जगह अन्य तरीकों से कोरोना पर लगाम लगाएगी. सरकार ने इसके लिए रणनीति भी तैयार कर ली है.
बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार (08 दिसंबर) को सरकार ने कैबिनेट बैठक की थी, जिसमें कोविड से निपटने के लिए अस्पतालों की निगरानी करने की रणनीति तैयार की गई. अस्पतालों में पर्याप्त कर्मचारियों के साथ-साथ दवाओं की आपूर्ति को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार की ओर से निर्देश दिया गया है कि 65 साल से ऊपर के लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जाएगी.