बर्न: स्विट्जरलैंड के बेसल के एक कैफे में गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल बताया जा रहा है. जर्मनी के 'डॉयचे वेले' के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि दो लोगों ने कैफे के परिसर में प्रवेश किया और लोगों पर गोली चलानी शुरू कर दी. हमलावर अभी फरार हैं.
पुलिस ने बयान जारी कर कहा, "दो लोग स्थानीय समयानुसार रात लगभग 8.15 बजे कैफे में घुसे और गोलियां बरसानी शुरू कर दी."
स्विट्जरलैंड के समाचार पत्र 'टेगस एंजेगर' के मुताबिक, यह गोलीबारी एरलेंस्ट्रास्टे में कैफे 56 में हुई. प्रशासन का कहना है कि वे हमलावरों की तलाश कर रहे हैं. अभी इस हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
स्विट्जरलैंड के कैफे में गोलीबारी: 2 की मौत, एक जख्मी
एजेंसी
Updated at:
10 Mar 2017 08:57 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -