Oslo Firing: नॉर्वे (Norway) की राजधानी ओस्लो में फायरिंग की खबर सामने आई है. इस फायरिंग (Shooting) में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग बुरी तरह घायल भी बताए जा रहे हैं. नॉर्वे पुलिस ने ये जानकारी दी है. बताया गया है कि लंदन क्लब के अंदर ये फायरिंग हुई. चश्मदीदों का कहना है कि एक शख्स क्लब के अंदर दाखिल हुआ और उसके बाद उसने अपनी बंदूक निकालकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
भीड़ वाले क्लब में घुसकर की फायरिंग
बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब क्लब में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. गोली चलते ही पूरे क्लब में अफरा-तफरी मच गई. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. पुलिस की तरफ से फिलहाल इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.
अमेरिका में मास शूटिंग से दहशत
फिलहाल ये मास शूटिंग का मामला तो नॉर्वे से सामने आया है, लेकिन अमेरिका के लोग इसका सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं. अमेरिका में लगातार मास शूटिंग की घटनाओं से सरकार भी चिंता में है. पिछले दिनों टेक्सास के एक स्कूल में शख्स ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं थीं. जिसमें 18 स्कूली बच्चों समेत 21 जानें चली गई थीं. इस हमले के बाद भी अमेरिका के कई इलाकों में मास शूटिंग की घटनाएं देखी गई, जिनमें आम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. अमेरिका में अब बंदूकों को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग की जा रही है. दुनियाभर के कई देश हथियारों के गलत इस्तेमाल को लेकर परेशान हैं.
ये भी पढ़ें:
Afghanistan Earthquake: भारत ने अफगानिस्तान को सौंपी मानवीय सहायता, तालिबान ने व्यक्त किया आभार