पाकिस्तान: 'चाइल्ड पॉर्नोग्राफी' गिरोह से जुड़े होने के आरोप में दो गिरफ्तार
संघीय जांच एजेंसी के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पूर्वी पंजाब के सियालकोट शहर के बाहरी इलाके में शनिवार तड़के छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
मुल्तान: पाकिस्तानी की संघीय जांच एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी’ गिरोह से जुड़े होने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इंटरपोल के जरिये इटली से जानकारी मिलने के बाद ये गिरफ्तारियां की गई हैं.
संघीय जांच एजेंसी के शीर्ष अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने शनिवार को कहा कि पूर्वी पंजाब के सियालकोट शहर के बाहरी इलाके में आज तड़के छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
मोहम्मद इकबाल ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब इंटरपोल ने देश में ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी’ से संबंधित आपराधिक मामले के बारे में जानकारी दी है.
इकबाल ने कहा कि गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति से कथित रूप से जुड़े कंप्यूटर से मिली सामग्री से पता चला है कि 'वह अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा हुआ था और चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो वेबसाइट पर डालता था.'
यह भी पढ़ें:
म्यांमार में ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लगी पाबंदी, लोगों ने सैन्य तख्तापलट का बर्तन बजाकर किया विरोध