Pakistan Sisters Killed hounour Killing: पाकिस्तान में पुलिस ने पाकिस्तानी मूल की दो स्पैनिश बहनों की कथित रूप से 'झूठी शान'’ के नाम पर की गई हत्या के मामले में रविवार को पंजाब सूबे से छह लोगों को गिरफ्तार किया. उल्लेखनीय है कि अपने पतियों को स्पेन ले जाने से इनकार करने पर गुजरात जिले के नाथिया गांव में 24 वर्षीय अरुज अब्बास और 21 वर्षीय अनीसा अब्बास की यातना देने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


गुजरात जिले के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) अताउर रहमान ने बताया कि दोनों बहनों की हत्या कथित तौर पर उनके भाई और मामा ने की थी क्योंकि उन्होंने परिवार में ही हुई जबरन शादी को मानने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने बताया कि दोनों बहने अपने पाकिस्तानी पतियों से अलग होना चाहती थीं जो उनके रिश्ते में भाई भी लगते हैं. उन्होंने बताया कि दोनों लड़कियों को जबरन स्पेन से गुजरात बुलाया गया और शुक्रवार रात को उनका गला दबाकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई.


द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार में रविवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में शहरयार (भाई), मुहम्मद हनीफ (मामा), कासिद अतीक, हसन और अस्फंदयार शामिल हैं. खबर में पाकिस्तान पुलिस के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.


दोनों बहनों के पास स्पेन की नागरिकता थी
खबर के मुताबिक दोनों बहनों के पास स्पेन की नागरिकता थी और 19 मई को वे अपनी मां अजरा बीबी के साथ स्पेन से पाकिस्तान आई थीं. दोनों बहनों की गोली मारकर हत्या 20 मई को उनके मामा हनीफ उर्फ गोगा के घर में की गई.


पुलिस ने सहायक उपनिरीक्षक यासिर नदीम की शिकायत पर सात संदिग्धों और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. गुजरात पुलिस के प्रवक्ता नोमान हसन ने कहा, ‘‘परिवार ने दोनों बहनों को कुछ दिनों के लिए पाकिस्तान आने के लिए मनाया था.’’


द ट्रिब्यून एक्सप्रेस ने एक अन्य खबर में हसन के हवाले से कहा, ‘‘शुरुआती जांच से प्रतीत होता है कि यह इज्जत के नाम पर की गई हत्या है लेकिन मामला आगे बढ़ रहा है और जांच चल रही है.’’


दोनों अपने पतियों से चाहती थीं तलाक
डीपीओ रहमान ने कहा कि दोनों बहनों की शादी एक साल पहले हुई थी और वे अब अपने-अपने पति से तलाक चाहती थीं. उन्होंने बताया कि दोनों स्पेन में किसी और से शादी करना चाहती थीं और धोखे से उन्हें उनकी मां के साथ घर बुलाया गया.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब दोनों बहनों ने उनके पतियों को स्पेन ले जाने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया और तलाक की मांग की, तब बहस हुई और उसके बाद दोनों बहनों की हत्या कर दी गई.


पीड़ितों की मां अजरा बीबी ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटियों को बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें अलग कमरे में बंद कर दिया गया. खबर के मुताबिक पाकिस्तान में मौजूद स्पेन के दूतावास से शनिवार को प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो सका.


पाकिस्तान में सामने आए हैं ऐसे कई मामले
पाकिस्तान में ‘झूठी शान’के नाम पर नियमित तौर पर हत्याओं के मामले आते रहते हैं खासतौर पर उत्तर और पश्चिम के कबायली इलाकों से. पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के मुताबिक पिछले साल 450 से अधिक झूठी शान के नाम पर हत्याओं के मामले आए.


यह भी पढ़ें: 


China-Pak Relations: चीन और पाक के विदेश मंत्रियों की बैठक, बिलावल ने चीनी पक्ष को जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम की दी जानकारी


Pakistan: पूर्व PM इमरान खान पर भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस रेशमा, आपत्तिजनक बयान को लेकर सुनाई खरी-खरी