सियोल: दक्षिण कोरिया का एक स्कूल में दो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये स्कूल इनचॉन शहर में है. साउथ कोरिया में 66 स्कूल खोल दिए गए हैं. स्कूल खुलने के तीन घंटे बाद ही दो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दिसंबर 2019 के बाद पहली बार दक्षिण कोरिया में बुधवार को कक्षाएं फिर से शुरू हुईं.


लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे थे छात्र-छात्राएं


बताया जा रहा है कि स्कूल में केवल सीनियर स्टूडेंट्स मौजूद थे. इससे पहले छात्र और छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं अप्रैल के मध्य से आयोजित की जा रही थीं. शिक्षा मंत्री यूं यूं-हय ने 17 प्रमुख जिलों में शिक्षाविदों के साथ एक बैठक में कहा, " हम स्कूल जाने या स्कूल खोलने में देरी करने से नहीं बच सकते." उन्होंने कहा कि स्कूल के बंद होने से मात-पिता को बच्चों की पढ़ाई की चिंता हो रही थी.


 24 घंटे के लिए एक आपातकालीन सेवा प्रणाली शुरू


वहीं दक्षिण कोरिया के शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार से 24 घंटे के लिए एक आपातकालीन सेवा प्रणाली शुरू की और स्कूल के प्रवेश द्वारों के बाहर थर्मल इमेजिंग कैमरे लगाए गए. स्कूल के अंदर शिक्षकों को कक्षाओं में प्रवेश करने से पहले थर्मामीटर के साथ छात्रों के तापमान को मापने को कहा गया. जिनके सिर में दर्द और गले में खराश जैसे लक्षण थे उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया गया.


स्वाइन फ्लू के दौरान इसी तरह की सावधानियां बरती गईं 


हालांकि, ये प्रक्रियाएं पूरी तरह से नई नहीं हैं. 2015 में MERS के प्रकोप और 2009 में स्वाइन फ्लू के दौरान इसी तरह की सावधानियां बरती गईं थीं. छात्रों के माता-पिता की सिफारिश के चलते स्कूलों को खोलने से पहले नए नियम लागू किए गए. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. इसके तहत शिक्षकों को अपनी कक्षाओं को दो भागों में बांटना जरूरी है. आधे छात्र एक शिक्षक की ओर से चल रही क्लास को अटेंड करेंगे. वही बाकी छात्र वीडियो मॉनिटर के माध्यम से देखेंगे.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus: अब अलग होगा दिल्ली मेट्रो का सफर, DMRC ने सीट पर चिपकाए 'डू नॉट सिट हेयर' के स्टीकर


मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट का कर्मचारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में इलाज जारी