Ukraine President Volodymyr Zelensky: दो साल से भी ज्यादा समय से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच यूक्रेन ने मंगलवार (7 मई) को दावा किया कि उसने यूक्रेन के दो सुरक्षा अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, जो रूस के साथ मिलकर राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या का प्लान बना रहे थे.
सीएनएन ने यूक्रेन की स्टेट सिक्योरिटी सर्विस के हवाले से बताया कि जेलेंस्की की हत्या की योजना बनाने के लिए दो कर्नलों को गिरफ्तार किया गया है. उन पर रूस के साथ जानकारी लीक करने का आरोप लगाया गया है. स्टेट सिक्योरिटी सर्विस ने कहा कि उन्होंने जेलेंस्की की हत्या के लिए बनाई जा रही एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है.
क्या था प्लान?
यूक्रेन की स्टेट सिक्योरिटी सर्विस ने बताया कि एफएसबी के एजेंट को राष्ट्रपति की सुरक्षा में शामिल सेना के उन अपराधियों को ढूंढना था, जो देश के राष्ट्रपति को बंधक बना सकते थे और फिर उन्हें मार सकते थे. उन्होंने कहा कि हत्या की योजना में यूक्रेन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी निशाना बनाने का इरादा था, जिनमें सिक्योरिटी सर्विस के प्रमुख वासिल मालीउक और यूक्रेन के रक्षा खुफिया प्रमुख किरिलो बुडानोव शामिल हैं.
पहले भी रची गई थी हत्या की साजिश
इससे पहले अगस्त, 2023 में भी जेलेंस्की की हत्या की साजिश के सिलसिले में दक्षिणी यूक्रेनी क्षेत्र मायकोलाइव से एक महिला को गिरफ्तार किया गया था. सीएनएन के मुताबिक, महिला पर आरोप था कि उसने जेलेंस्की की मायकोलाइव की यात्रा के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा की थी, ताकि यूक्रेन के राष्ट्रपति पर रूस की ओर से हवाई हमला किया जा सके. स्टेट सिक्योरिटी सर्विस ने कहा कि उन्होंने महिला को रंगे हाथ पकड़ था. वह रूस को खुफिया जानकारी देने की कोशिश कर रही थी.