Typhoon Rai: फिलीपीन में तूफान 'राय' की तबाही, 63 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 112
Typhoon Rai: बोहोल प्रांत के गवर्नर आर्थर याप ने बताया कि 10 लोग अब भी लापता हैं और 13 लोग घायल हुए हैं. याप ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
![Typhoon Rai: फिलीपीन में तूफान 'राय' की तबाही, 63 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 112 Typhoon Rai Hits Philippines atleast 63 dead on sunday death toll increase 112 appeal to help Typhoon Rai: फिलीपीन में तूफान 'राय' की तबाही, 63 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 112](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/9d6c3e290433ad49ae67354e2bc08cca_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Typhoon Rai: फिलीपीन (Philippines) में बोहोल प्रांत के गवर्नर ने रविवार को कहा कि तूफान ‘राय’ (Typhoon Rai) से कम से कम 63 लोगों की मौत हो जाने से देश में इस आपदा से मरने वालों की संख्या 112 हो गई है. बोहोल प्रांत के गवर्नर आर्थर याप (Arthur Yap) ने बताया कि 10 लोग अब भी लापता हैं और 13 लोग घायल हुए हैं. याप ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि संचार संपर्क बाधित होने के कारण 48 शहरों के महापौर में से केवल 33 के साथ उनकी बातचीत हो पाई है. अधिकारी भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं में मरने वालों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.
फिलीपीन के मध्य हिस्से में हुई भारी तबाही
फेसबुक पर रविवार को एक बयान के मुताबिक, याप ने इलाके के महापौर से राहत उपाय तेज करने को कहा है. उन्होंने 12 लाख लोगों को खाद्यान्न सहायता मुहैया कराने का आदेश दिया. हवाई सर्वेक्षण के बाद याप ने कहा कि स्पष्ट है कि बोहोल को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. फिलीपीन के मध्य हिस्से में गुरुवार और शुक्रवार को तूफान से भारी तबाही हुई. सरकार ने कहा है कि तूफान से करीब 7,80,000 लोग प्रभावित हुए. इनमें से 3,00,000 लोगों को अपना घर बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेनी पड़ी.
अब तक मरने वालों की संख्या 112 हुई
आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी और राष्ट्रीय पुलिस ने तूफान से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 39 और लोगों की मौत की पुष्टि की है. दक्षिणी-पूर्वी प्रांत में एम द्वीप पर तूफान में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में अब तक मरने वालों की संख्या 112 हो गई है. राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने शनिवार को इस क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और दो अरब पेसो (चार करोड़ डॉलर) की मदद देने का वादा किया.
227 शहरों-कस्बों में बिजली गुल हो गई
हालिया वर्षों में आए सबसे भीषण तूफान के दौरान 195 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 270 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं ,जिससे भारी क्षति हुई. तूफान के बाद 227 शहरों और कस्बों में बिजली गुल हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, अब तक केवल 21 इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई है. तीन क्षेत्रीय हवाई अड्डों पर पानी भरा हुआ है. क्रिसमस के पहले भीषण तूफान से मची तबाही ने सबसे शक्तिशाली ‘हेयान’ तूफान की यादें ताजा करा दीं. नवंबर 2013 में ‘हेयान’ तूफान से 6300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें-
Kerala News: केरल में BJP और SDPI के दो नेताओं की हत्या पर बवाल, आलप्पुडा में धारा 144 लागू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)