(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dubai Heavy Rainfall: आंधी-तूफान, भारी बारिश से दुबई की सड़कों पर आया सैलाब, हवाई सेवाएं भी प्रभावित, अलर्ट जारी
Dubai Rain: दुबई में भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई हैं. पुलिस ने लोगों से समुद्री तटों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने का आग्रह किया है.
Heavy Rainfall in Dubai: खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के कुछ हिस्सों में शनिवार (18 नवंबर) की सुबह हुई झमाझम बारिश और आंधी तूफान के बाद आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. खासकर दुबई (Dubai) की सड़कों पर वाटरलॉगिंग की समस्या पैदा हो गई है. सड़कों पर जमा कई-कई फीट पानी से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया.
जलमग्न हुई सड़कों के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम के और ज्यादा खराब होने की संभावना को देखते हुए समुद्री तटों से बचने और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह भी दी गई है. खराब मौसम का असर उड़ानों के संचालन भी पड़ रहा है.
समुद्र तटों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह
भारी बारिश के बाद खराब हुए हालातों के चलते दुबई पुलिस की ओर से सुबह 6.30 बजे लोगों को एक अलर्ट जारी किया गया. लोगों से समुद्र तटों और बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई. साथ ही वाहन चालकों को ज्यादा सावधानी बरतने का आग्रह किया गया. आंधी और बारिश की वजह से खराब स्थिति को देखते हुए यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
Another Visual Dubai Airport source WhatsApp Forward #DubaiRains pic.twitter.com/yNVfexEjIo
— MasRainman (@MasRainman) November 17, 2023
छोटी नाव लेकर निकले लोग
इस बीच सड़कों पर नजर आए हालातों को दिखाने के लिए लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर खूब वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने एक वीडियो के जरिए दिखाया है कि सड़क पर इतना पानी भर गया है कि लोग छोटी नाव चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
#Mumbai? No! It's Dubai. Streets flooded due to heavy rains in #Dubai, #UAE. Dubai is listed alongside cities like #Paris, #NewYork, #London. But nature's fury remains to be one of the most challenging things for every country.#DubaiRains#MumbaiFloods#Nature'sFury#UAE #rains pic.twitter.com/LnYtsv8X8v
— N. K. Nayak (@nknayak17) November 18, 2023
लबालब पानी में नजर नहीं आ रहींं शहर की सड़कें
एक अन्य वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि दुबई पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. चारों तरफ पानी ही पानी भरा नजर आ रहा है. सड़कें पानी में डूब गई हैं. कई फीट भरे पानी में सड़कें कहीं नहीं चमक रही हैं.
#DubaiRains #Dubai #Saudi_Arabia pic.twitter.com/3i4ytDNjH0
— Sibtain Shah (@SibtainShah_INC) November 18, 2023
ट्रैफिक पुलिस यातायात को सुचारू बनाने को सड़कों पर मुस्तैद
उधर, दुबई पुलिस भारी बारिश के बाद पैदा हुए हालातों पर काबू पाने और सड़कों पर ट्रैफिक को सुचारू करने को लेकर भी पूरी तरह से मुस्तैदी दिखाए हुए है. इसके अलावा दुबई नगर पालिका भी पूरे शहर की सड़कों व गलियों में जमा बारिश के पानी को निकालने में जुटी है.
⚡️Nature's electrifying spectacle! 🌧️ Witness the stunning moment when lightning danced across the Burj Khalifa after a heavy downpour. Mother Nature meets modern marvel in this awe-inspiring clip! #BurjKhalifa #DubaiRains #LightningStrikes pic.twitter.com/7IqEfZKxYH
— Peter Muchori (@peetngure) November 17, 2023
भारी बारिश के अनुमान से पहले वर्किंंग क्लास को जारी किए थे आदेश
संयुक्त अरब अमीरात में अपेक्षित बारिश के कारण सरकार की ओर से गुरुवार को प्राइवेट सेक्टर से आग्रह किया था कि वो शुक्रवार को लोगों से कार्य करवाने को लेकर थोड़ा नरम रुख अख्तियार करें. अनुमानित भारी बारिश से पहले शुक्रवार को लचीले ढंग से काम करने की अनुमति देने का आग्रह किया गया था.