Dubai: कोई भी जरूरतमंद नहीं सोएगा भूखा! वेंडिंग मशीन से मिलेगी मुफ्त में ब्रेड
Bread For All: दुबई (Dubai) में 'ब्रेड फॉर ऑल' अभियान की शुरूआत की गई है. वेंडिंग मशीनों (Vending Machines) के जरिए डिलीवरी राइडर्स और दिहाड़ी मजदूरों को काफी राहत मिलेगी.
Vending Machines For Free Bread: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी दुबई (Dubai) में एक बहुत ही अच्छी पहल की गई है. यहां कोई जरूरतमंद निवासी भूखा न सो पाए, इसके लिए एक बेहतरीन व्यवस्था की गई है. दुबई में अगर कोई व्यक्ति भूखा है तो उसके लिए वेंडिंग मशीनें (Vending Machines) लगाई गई हैं, जहां से वो मुफ्त में ब्रेड ले सकता है. इन मशीनों में एक मिनट के अंदर गर्म और ताजा ब्रेड तैयार हो जाती है. दुबई में पिछले हफ्ते 17 सितंबर शनिवार को 'ब्रेड फॉर ऑल' (Bread For All) अभियान की शुरूआत की गई. मुफ्त में रोटी उपलब्ध कराने के लिए दुबई में कई वेंडिंग मशीनें लगाई गईं हैं.
दुबई में 'ब्रेड फॉर ऑल' अभियान
वेंडिंग मशीनों के जरिए मजदूरों, डिलीवरी राइडर्स और दिहाड़ी मजदूरों को काफी राहत मिलेगी. ये मशीनें आधुनिक हैं और तुरंत ही जरूरतमंदों के लिए ब्रेड तैयार कर उन्हें निःशुल्क प्रदान करती हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 'ब्रेड फॉर ऑल' अभियान मोहम्मद बिन राशिद ग्लोबल सेंटर फॉर एंडोमेंट कंसल्टेंसी द्वारा अवकाफ एंड माइनर्स अफेयर्स फाउंडेशन (AMAF) के तहत शुरू किया गया है, ताकि वंचित परिवारों और मजदूरों को दिन के अलग-अलग समय में मुफ्त रोटी उपलब्ध कराई जा सके.
वेंडिंग मशीन से मुफ्त में ब्रेड
कई वेंडिंग मशीनें (Vending Machines) किराने की दुकानों के प्रवेश द्वार पर रखी गई हैं. इन मशीनों में लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिन में दो बार रिफिल की जाती हैं, जिससे लोगों को अरबी ब्रेड और फिंगर रोल के बीच चयन करने का विकल्प मिलता है. एक बार 'क्लिक टू ऑर्डर' का चयन करने के बाद, मशीन तैयार करना शुरू कर देती है और फिर करीब एक मिनट में मुफ्त में गर्म ब्रेड (Free Bread) निकालकर देती है.
ये भी पढ़ें:
Pakistan Crisis: पाकिस्तान में रोटी को तरस रहे लोग! सवा सौ रुपये किलो बिक रहा आटा
1 हजार का खाना खाकर शख्स ने वेटर को दी 2 लाख की टिप, तीन महीने बाद बोला- पैसे वापस लौटाओ