UAE Hindu Mandir: यूएई के अबू धाबी में हिंदू मंदिर का भारत के प्रदान मंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को उद्घाटन कर दिया है. इस बीच पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर शोएब चौधरी भी यूएई के हिंदू मंदिर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने मंदिर बनाने वालों से बात की. मंदिर निर्माण में काम करने वाले लोगों ने बताया कि मंदिर के निर्माण में मुस्लिम मजदूरों और कारीगरों ने भी काम किया है. यहां पर ऐसा कोई हिंदू-मुस्लिम वाला मामला नहीं है.


रीयल इंटरटेनमेंट टीवी के हवाले से पता चला है कि यूएई के हिंदू मंदिर में भारी संख्या में मुस्लिम भी जा रहे हैं. मंदिर क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. मंदिर के निर्माण में मुस्लिम समेत कई धर्मों के लोगों ने काम किया है. मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने कहा मुस्लिम देश में हिंदू मंदिर बनने से दुनिया भर में शांति का संदेश गया है. मंदिर निर्माण के बाद दुनिया के लोग शायद इस बात को सोचेंगे की सांप्रदायिक झगड़ा नहीं करना चाहिए. सबको मोहब्बत के साथ रहना चाहिए.  


क्या बोला अरब में काम करने वाले लोग


वहीं अरब में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसका पाकिस्तान के 80 प्रतिशत लोगों के साथ जमता है, लेकिन 20 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिनसे बात नहीं बन पाती. उसने कहा कि सभी को प्रेम से रहना चाहिए यह बात पाकिस्तान के उन लोगों को भी समझना चाहिए जो हिंदू-मुस्लिम और भारत पाकिस्तान की बात करते हैं. वहीं एक शख्स ने कहा कि पाकिस्तान की मीडिया भी भारत-पाकिस्तान के संबंध को खराब करती है. 


पीएम मोदी ने मंदिर का किया था शिलान्यास
फिलहाल, इस समय मंदिर में भारी संख्या में भारतीय मूल के या भारत के लोग दर्शन करने जा रहे हैं. लेकिन दुनियाभर से लोग मंदिर पहुंच रहे हैं. पाकिस्तान के लोग भी मंदिर जा रहे हैं. यूएई का हिंदू मंदिर अबू धाबी के अबू मुरीखा क्षेत्र बना है. इस मंदिर को सहिष्णुता और सद्भाव के तौर पर देखा जा रहा है. इस मंदिर का शिलान्यास पीएम मोदी ने साल 2018 में किया था, जो अब बनकर पूर्ण हुआ तो 14 फरवरी को उद्घाटन किया गया.


यह भी पढ़ेंः PM Modi के UAE-कतर दौरे के बाद पाकिस्तान में क्या है माहौल? देखिए ये रिपोर्ट | ABP News